A
Hindi News भारत राजनीति पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 568 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 568 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान

समूचे पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) को जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं, वहां बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से मतदान कराए जा रहे हैं...

West Bengal panchayat polls: Repoll in 568 booths today | PTI- India TV Hindi West Bengal panchayat polls: Repoll in 568 booths today | PTI

कोलकाता: समूचे पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) को जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं, वहां बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से मतदान कराए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को फिर से मतदान कराए जाएंगे। यहां 14 मई को मतदान हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि सिर्फ झारग्राम जिले में किसी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस को व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा गया है ताकि पुनर्मतदान मुक्त एवं निष्पक्ष तरीके से हो। आयोग के अधिकारियों ने बताया,‘पुनर्मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। मतगणना 17 मई को होगी।’ उन्होंने बताया कि हुगली में 10 मतदान केन्द्रों, पश्चिम मिदनापुर में 28 मतदान केन्द्रों, कूचबिहार में 52 मतदान केन्द्रों, मुर्शिदाबाद में 63 मतदान केन्द्रों, नादिया में 60 मतदान केन्द्रों, उत्तर 24 परगना में 59 मतदान केन्द्रों, मालदा में 55 मतदान केन्द्रों, उत्तर दिनाजपुर में 73 मतदान केन्द्रों और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से नाराज कई उम्मीदवारों ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर पुनर्मतदान की मांग की थी। इस हिंसा में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे। विपक्षी दलों ने तृणमूल के आतंक का राज उजागर होने का आरोप लगाया, हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों को ‘निराधार’ बताया था।

Latest India News