A
Hindi News भारत राजनीति कौन हैं शशिकला और जयललिता से कैसे मिलीं, क्या है पूरी कहानी यहां पढ़ें

कौन हैं शशिकला और जयललिता से कैसे मिलीं, क्या है पूरी कहानी यहां पढ़ें

AIADMK में जयललिता के बाद सबसे ज्यादा कद्दावर शशिकला नजराजन को माना जाता है। जयललिता के साथ लंबे समय से उनकी नजदीकी रही। यही वजह रही कि वे जयललिता की सबसे ज्यादा भरोसेमंद थीं।

Jailalitha MGR

1987 में एमजी रामचंद्रन के निधन के बाद जब पार्टी के अंदर जयललिता को अलग-थलग करने की साजिश हुई उस वक्त शशिकला उनके साथ खड़ी रहीं। 1991 में जयललिता पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं। इसके साथ ही शशिकला की ताकत भी बढ़ी। सत्ता के गलियारों में भी उनकी काफी धमक रही। कहा जाता है कि शशिकला ने अपने परिवार के लोगों की काफी मदद की। 1991 से 1996 तक जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल में शशिकला के परिजनों की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ।

अगली स्लाइड में शशिकला की वजह से हुई जयललिता की हार?

Latest India News