A
Hindi News भारत राजनीति PM मोदी ने BJP सांसदों से कहा, न चैन से बैठूंगा और न किसी को बैठने दूंगा

PM मोदी ने BJP सांसदों से कहा, न चैन से बैठूंगा और न किसी को बैठने दूंगा

लोकसभा चुनावों की कैंपेनिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Narendra Modi | PTI Photo- India TV Hindi Narendra Modi | PTI Photo

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की कैंपेनिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शानदार जीत के बाद दिल्ली में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदों को कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने अपने सांसदों को कहा कि 'न तो खुद खाली बैठूंगा और न किसी को बैठने दूंगा।' उन्होंने इस मौके पर पार्टी के बड़बोले नेताओं की भी चुटकी ली।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों को एक फलदार वृक्ष की तरह विनम्र रहते की नसीहत भी दी। उन्होंने यह बात यूपी और उत्तराखंड चुनावों में जीत के बाद भी अपने सांसदों और समर्थकों से कही थी। बैठक में शामिल एक बीजेपी नेता के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि वह काम करते रहेंगे और उन्होंने सांसदों से भी ऐसा ही करने को कहा। बीजेपी नेता ने बताया कि मोदी ने कहा कि वह खाली नहीं बैठेंगे और न ही किसी को बेकार बैठने देंगे।

पीएम मोदी ने इसके साथ ही अपनी सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सदस्यों को बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुंचना चाहिए। मोदी ने इसके लिए मोबाइल और शैक्षणिक संस्थानों का सहारा लेने की भी सलाह दी। बैठक में पीएम मोदी ने बड़बोले नेताओं की भी चुटकी लेते हुए कहा, 'मुंह के लालों का भी शुक्रिया, जो चुप रहे।'

Latest India News