A
Hindi News भारत राजनीति ‘मौर्य बसपा और अपने समाज के गद्दार, अब कभी नहीं होगी वापसी’

‘मौर्य बसपा और अपने समाज के गद्दार, अब कभी नहीं होगी वापसी’

बहुजन समाज पार्टी :बसपा: मुखिया मायावती ने हाल में पार्टी छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बसपा और अपने समाज के प्रति गद्दार करार देते हुए आज कहा कि उनकी गलती की सजा उनके समाज को नहीं दी जाएगी

mayawati- India TV Hindi mayawati

लखनउ: बहुजन समाज पार्टी :बसपा: मुखिया मायावती ने हाल में पार्टी छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बसपा और अपने समाज के प्रति गद्दार करार देते हुए आज कहा कि उनकी गलती की सजा उनके समाज को नहीं दी जाएगी और मौर्य की अब दोबारा पार्टी में कभी वापसी नहीं होगी। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बसपा का इतिहास रहा है कि पार्टी को मौर्य जैसे स्वार्थी और गद्दार जो भी लोग छोड़कर गये हैं वो अकेले गये हैं, उनका समाज नहीं गया। ऐसे लोग कुछ समय बाद राजनीतिक रूप से खत्म हो गये।

उन्होंने कहा मौर्य ने जब से पार्टी छोड़ी है तब से बसपा दफ्तर में इतने फोन आ रहे हैं कि अच्छा हुआ एक गद्दार व्यक्ति चला गया। मौर्य जैसे पार्टी के साथ-साथ समाज के गद्दार लोगों को ना तो माफ किया जाएगा और ना ही उनकी कभी बसपा में वापसी होगी। मायावती ने कहा मौर्य पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। यह जाति मौर्य के अलावा शाक्य, कुशवाहा और सैनी जाति के नाम से भी जानी जाती है। आज मैं मीडिया के माध्यम से इन समाज के लोगों को बताना चाहती हूं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बसपा के साथ गद्दारी की है, उसकी सजा इस समाज को नहीं दी जाएगी। बसपा में उसे जो सम्मान मिलता रहा है, वह आगे भी मिलता रहेगा।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जो भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से बसपा छोड़कर गये वे व्यक्तिगत स्वार्थ में गये हैं। मौर्य अपने साथ अपने परिवार को बसपा से टिकट दिलवाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बसपा की प्रदेश विधानमण्डल दल की बैठक में विधानसभा में बसपा और विपक्ष के नये नेता के नाम का एलान किया जाएगा। मालूम हो कि मौर्य ने गत बुधवार को मायावती पर विधानसभा चुनाव के टिकट बेचने समेत कई गम्भीर आरोप लगाते हुए बसपा छोड़ने का एलान किया था।

Latest India News