A
Hindi News भारत राजनीति नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में मौजूद नहीं रहेगी AAP और TMC, कांग्रेस भी रह सकती है नदारद

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में मौजूद नहीं रहेगी AAP और TMC, कांग्रेस भी रह सकती है नदारद

सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इस समारोह से टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने नदारद रहने का ऐलान किया है वहीं सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी।

New Parliament House- India TV Hindi Image Source : FILE नया संसद भवन

नई दिल्ली: 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में आम आदमी पार्टी, टीएमसी और कांग्रेस पार्टी मौजूद नहीं रहेगी। सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी और टीएमसी इस समारोह का बहिष्कार करेगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी भी इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी। बता दें कि 28 मई रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।  

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा, "संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है। ये भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने के विरोध में आम आदमी पार्टी उदघाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी।"

वहीं टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से वह बाहर हैं। उन्होंने लिखा, "संसद सिर्फ एक नई इमारत नहीं है; यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और नियमों के साथ एक प्रतिष्ठान है। यह भारतीय लोकतंत्र की नींव है। पीएम मोदी को यह समझ नहीं आ रहा है। उनके लिए, रविवार को नए भवन का उद्घाटन मैं, मैं, खुद के बारे में है। तो हमें इससे बाहर गिनें।"

इसके साथ ही टीएमसी के लोकसभा सांसद सौगत रॉय ने कहा कि मुझे पता चला है कि हमारे राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है कि टीएमसी ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कारण यह है कि हमें लगता है कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री को। यह संविधान के खिलाफ है।

Latest India News