A
Hindi News भारत राजनीति UPA का नाम क्यों हुआ I.N.D.I.A, अमित शाह ने सदन में बताई वजह, घोटालों पर की खिंचाई

UPA का नाम क्यों हुआ I.N.D.I.A, अमित शाह ने सदन में बताई वजह, घोटालों पर की खिंचाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कई घोटालों से यूपीए का नाम जोड़ते हुए बताया कि आखिर क्यों यूपीए को नाम बदलने की आवश्यकता पड़ी।

 Amit Shah said that UPA is involved in scams worth 12 lakh crores, hence the name was changed- India TV Hindi Image Source : PTI अमित शाह

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हो रही चर्चा का आज दूसरा दिन था। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के कई सवालों का जवाब देते हुए मणिपुर हिंसा मामले पर भी बात की। हालांकि लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में आज चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि UPA अच्छा नाम था। गठबंधन के नाम को बदलने की क्या आवश्यकता थी। इसके बाद अमित शाह ने यूपीए पर स्कैम्स का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार में शामिल है। 

'यूपीए 12 लाख करोड़ के घोटाले में शामिल'

शाह ने कहा बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला में कौन शामिल था? उन्होंने कहा, 'उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। हमें अपना नाम बदलने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए ने देश को एक स्थिर सरकार दी है।' आज मणिपुर मामले पर बोलते हुए अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को परिस्थिजन्य बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने इसपर सख्त एक्शन लिया। 

मणिुपर पर क्या बोले अमित शाह

इस दौरान शाह ने कहा कि 4 मार्च की वायरल वीडियो की घटना शर्मनाक है। लेकिन मॉनसून सत्र के 1 दिन पहले ही वह वीडियो सामने क्यों आया। अगर  ये वीडियो जिसने भी फैलाया उसे यह वीडियो पुलिस को देना चाहिए था। जिस दिन यह वीडियो सामने आया उसी दिन 9 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। वे लोग अब ट्रायल का सामना कर रहे हैं। शाह ने कहा, 'यह हिंसा परिस्थितिजन्य हिंसा है। बता दें कि आज के लिए राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। 10 अगस्त की सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी। 

Latest India News