A
Hindi News भारत राजनीति राम सेतु पर दिए जवाब के बाद बीजेपी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए: भूपेश बघेल

राम सेतु पर दिए जवाब के बाद बीजेपी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसद में केंद्र सरकार द्वारा राम सेतु पर दिए गए जवाब को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भगवा दल को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Bhupesh Baghel News, Bhupesh Baghel Ram Setu, Bhupesh Baghel BJP Ram Setu- India TV Hindi Image Source : PTI FILE छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को राम सेतु पर केंद्र सरकार के जवाब के बाद जनता को गुमराह करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता बघेल ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा संसद में राम सेतु पर दिए गए जवाब को लेकर शनिवार को कहा, ‘जब यही बात कांग्रेस सरकार ने कही थी तब हम लोगों को राम विरोधी कहा गया था। अब यह तथाकथित रामभक्त हैं, उनकी सरकार है और सदन में यह कहते हैं कि पुख्ता सबूत नहीं है, अब इनको किस श्रेणी में रखा जाएगा।’

‘भारतीय जनता पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए’
बघेल ने कहा, ‘BJP को देश से माफी मांगनी चाहिए। किस प्रकार से देशवासियों को गुमराह किया गया, और आज इस प्रकार से बयान दे रहे हैं, खुद कटघरे में खड़े हो गए हैं। जब बयान आया तब RSS और बाकी के संगठन कुछ नहीं बोल रहे। यदि सच में राम भक्त होते तब अपनी सरकार की आलोचना करते, लेकिन नहीं कर रहे हैं। इनका मूल चरित्र यह है कि कैसे भी सत्ता प्राप्त करना। राम नाम जपना, पराया माल अपना। यह इनका चरित्र है।' उन्होंने कहा कि जब गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी तब कुछ संगठन अंग्रेजों की मदद कर रहे थे।

‘कोरोना के बहाने राहुल गांधी को रोकना चाह रहे हैं’
बघेल ने कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने को लेकर कहा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान और राहुल गांधी जी को चिट्ठी लिखना यह बता रहा है कि यह राहुल जी की पदयात्रा से घबराए हुए हैं। इसे रोकने के लिए यह तमाम प्रकार के कवायद कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि कोविड प्रोटोकॉल का सब पालन करेंगे। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। चीन में कोरोना है वहां से आवाजाही रोक नहीं रहे हैं। वहां से यात्री आ रहे हैं। इसका मतलब क्या है। आप कोरोना के बहाने राहुल गांधी को रोकना चाह रहे हैं।’

Latest India News