A
Hindi News भारत राजनीति सोनिया, राहुल गांधी के बाद नेशनल हेराल्ड केस में डीके शिवकुमार भी तलब, जानें क्यों भेजा गया नोटिस

सोनिया, राहुल गांधी के बाद नेशनल हेराल्ड केस में डीके शिवकुमार भी तलब, जानें क्यों भेजा गया नोटिस

दिल्ली पुलिस की EOW ने कर्नाटक के डिप्टी CM डी के शिवकुमार को नोटिस भेजा है और इससे सियासी हलचल तेज हो गई है। नेशनल हेराल्ड केस में शिवकुमार से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन से जुड़े अहम दस्तावेज मांगे गए हैं।

dk shivakumar national herald- India TV Hindi Image Source : PTI नेशनल हेराल्ड केस में डीके शिवकुमार को नोटिस मिला है।

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की EOW ने कर्नाटक के डिप्टी CM डी के शिवकुमार को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में डी के शिवकुमार से फाइनेंशियल और ट्रांजेक्शनल डिटेल्स उपलब्ध कराने को कहा गया है। EOW ने बताया कि डी के शिवकुमार के पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज नेशनल हेराल्ड केस की FIR से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकते हैं। 29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश दिया गया है।

डी के शिवकुमार से क्या-क्या डिटेल मांगी गईं

बता दें कि जांचकर्ताओं ने डी के शिवकुमार के पर्सनल बैकग्राउंड, कांग्रेस से जुड़ाव और Young Indian को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का पूरा विवरण मांगा है। नोटिस में कहा गया, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि EOW, दिल्ली पुलिस उपरोक्त मामले की FIR की जांच कर रही है और आपके पास इस मामले से संबंधित अहम जानकारी है।’’

किसके कहने पर किया था ट्रांजेक्शन

EOW के सवालों में शिवकुमार के बैंक लेन-देन का मकसद, उस पैसे का सोर्स, उनके और ‘यंग इंडियन’ या अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के बीच किसी भी कम्युनिकेशन का विवरण, क्या भुगतान किसी के निर्देश पर हुए थे और क्या उन्हें धन के इच्छित इस्तेमाल के बारे में पता था जैसे सवाल शामिल हैं। EOW ने इनकम टैक्स रिकॉर्ड, वित्तीय विवरण और भुगतान के संबंध में जारी किए गए किसी भी डोनेशन सर्टिफिकेट की भी मांग की है।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस मूल रूप से सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से 2013 में की गई एक शिकायत पर आधारित है। यह इस आरोप पर बेस्ड है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी AJL की 988 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी को यंग इंडियन ने 2010 में AICC से जुड़े एक ट्रांजेक्शन के जरिए 50 लाख रुपये में खरीद लिया था। इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई अन्य आरोपी हैं।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

Explainer: आज का अपना प्यार नहीं है.... कितनी पुरानी है भारत और रूस की दोस्ती? जानकर हो जाएंगे खुश

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, ट्रंप ने दी हमले की धमकी; जानिए क्यों है दोनों देशों के बीच विवाद

Latest India News