A
Hindi News भारत राजनीति Ghulam Nabi Azad: 'हमने सुधार का बैनर उठाया था, विद्रोह का नहीं', गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

Ghulam Nabi Azad: 'हमने सुधार का बैनर उठाया था, विद्रोह का नहीं', गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

Ghulam Nabi Azad: पूर्व सांसद दीक्षित ने कहा, ‘‘आजाद के बिना कांग्रेस और कमजोर होगी, लेकिन आज त्यागपत्र लिखने वाले गुलाम नबी आजाद वह नहीं हैं जिन्होंने कभी ‘जी 23’ का पत्र लिखा था।’’

Ghulam Nabi Azad and Sandeep Dikshit- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Ghulam Nabi Azad and Sandeep Dikshit

Highlights

  • गुलाम नबी आजाद बना सकते हैं नई पार्टी
  • 'सुधार का बैनर उठाया था, विद्रोह का नहीं'
  • 'गुलाम नबी आजाद G-23 वाले नहीं रहे'

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस नेता और ‘जी 23’ में शामिल रहे पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर कहा कि उनका त्यागपत्र हताशा और विश्वासघात का भाव देता है। दीक्षित आजाद के साथ उस समूह का हिस्सा थे जिन्होंने अगस्त, 2020 में कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक चुनाव और सक्रिय नेतृत्व की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। 

'सुधार का बैनर उठाया था, विद्रोह का नहीं'

पूर्व सांसद दीक्षित ने आजाद को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपका पत्र पढ़ने के बाद हताशा और दुर्भाग्यवश विश्वासघात का भाव देता है।’’ उन्होंने ‘जी 23’ के अतीत के कदमों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हमने पार्टी के भीतर सुधार का बैनर उठाया था, विद्रोह का नहीं।’’ दीक्षित ने पत्र में लिखा, ‘‘पार्टी छोड़ने से दुर्भाग्यवश उन नीतियों, व्यवस्था और व्यक्तियों को मजबूती मिलेगी जिनके चलते हमने पार्टी के भीतर सुधार के लिए पत्र लिखा था।’’ 

'गुलाम नबी आजाद G-23 वाले नहीं रहे'

पूर्व सांसद ने कहा, ‘‘आजाद के बिना कांग्रेस और कमजोर होगी, लेकिन आज त्यागपत्र लिखने वाले गुलाम नबी आजाद वह नहीं हैं जिन्होंने कभी ‘जी 23’ का पत्र लिखा था।’’ गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप लगाया । आजाद के इस्तीफे को, पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी पर एक और आघात माना जा रहा है। 

कांग्रेस ने आजाद को बनाया था चुनाव अभियान समिति प्रमुख

हाल ही में, उन्होंने पार्टी द्वारा नामित किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर अभियान समिति के प्रमुख का पद छोड़ दिया था। उच्च सदन में विपक्ष के नेता के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद राज्यसभा सदस्यता के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद से आजाद नाखुश थे। वह पार्टी जी-23 समूह के प्रमुख नेताओं में से एक थे, जिन्होंने पार्टी में व्यापक सुधारों की मांग की थी।

Latest India News