A
Hindi News भारत राजनीति 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा प्रचार, दूसरे चरण में इन हॉट सीटों पर होगा मुकाबला

13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा प्रचार, दूसरे चरण में इन हॉट सीटों पर होगा मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 13 राज्यों की कुल 88 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों पर आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव का प्रचार बुधवार की शाम को समाप्त हो गया है। पहले चरण में लगभग 65.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

Lok sabha elections 2024 - India TV Hindi Image Source : PTI Lok sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के मतदान का प्रचार बुधवार की शाम को समाप्त हो गया है। 26 अप्रैल की तारीख को देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले 19 अप्रैल को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में बिहार, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई अहम राज्यों की सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से कई पार्टी के दिग्गज नेताओं की भी सीट शामिल हैं। आइए डालते हैं इन हॉट सीटों पर एक नजर।

इन राज्यों में होंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की 8-8, मध्य प्रदेश की 6, असम और बिहार की 5-5, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल में 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होगा। आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव में लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसलिए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना भी एक बड़ी चुनौती होगी। साल 2019 में एनडीए ने इन 88 सीटों में से 50 से अधिक सीटे जीती थीं।

इन दिगग्जों की किस्मत दांव पर

दूसरे चरण के चुनाव में विभिन्न पार्टियों के अहम उम्मीदवारों जैसे कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (तिरुवनंतपुरम), भाजपा के तेजस्वी सूर्या (बेंगलुरु दक्षिण), हेमा मालिनी (मथुरा), अरुण गोविल (मेरठ), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (वायनाड), शशि थरूर (तिरुवनंतपुरम), कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता डी.के.शिवकुमार के भाई डी.के.सुरेश (बेंगलुरु ग्रामीण) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (मांड्या) शामिल हैं।

इन निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि मतदान से 48 घंटे पहले कोई भी बाहरी व्यक्ति इन क्षेत्रों में न रहे। इसके अलावा किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार, जनसभाएं, राजनीतिक दलों द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने, इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में साक्षात्कार और पैनल परिचर्चा पर भी सख्त पाबंदी लगा दी गई हैं। सात मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट पर मतदान होगा। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से बड़ी खबर! PM मोदी ने कहा- शिवराज सिंह जीते तो उन्हें अपने साथ ले जाना चाहता हूं

Chunav Manch: लोकसभा चुनाव से पहले क्यों हुई विदाई? पूर्व CM खट्टर ने बताई पर्दे के पीछे की कहानी

Latest India News