A
Hindi News भारत राजनीति यूपी के सीएम योगी के बाद धर्मांतरण पर आया मायावती का बयान, जानिए क्या कही बात?

यूपी के सीएम योगी के बाद धर्मांतरण पर आया मायावती का बयान, जानिए क्या कही बात?

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने क्रिसमस पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही धर्मांतरण पर भी अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा कि बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना गलत बात है।

मायावती- India TV Hindi Image Source : FILE मायावती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मामले में यूपी की पूर्व सीएम मायावती का बयान आया है। उन्होंने कहा कि बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना गलत है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक बैठक के दौरान धर्मांतरण के मुद्दे पर सख्त हिदायत दी थी। 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना, दोनों ही गलत है। मायावती ने ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों और खासकर ईसाई धर्म का पालन करने वाले भाई-बहनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे धर्म निरपेक्ष संविधान के तहत देश में अन्य धर्मों के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शांति और खुशहाली के साथ जीवन व्यतीत करें, यही कामना है।'

बसपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'धर्म परिवर्तन को लेकर देशभर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिंताजनक है। जबरन की गई हर चीज बुरी होती है। बुरी नीयत से धर्म बदलना और बदलवाना, दोनों ही गलत है।' उन्होंने कहा, 'अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना और समझना जरूरी है। इसे लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम और हानि ज्यादा होगी।'

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन को सूबे में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। साथ ही धर्मांतरण पर सख्त हिदायत दी थी। 

Latest India News