A
Hindi News भारत राजनीति Budget session live updates: संसद में नोकझोंक के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी

Budget session live updates: संसद में नोकझोंक के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी

जानकारी के मुताबिक वे शाम पांच बजे इस चर्चा का जवाब देंगे। राहुल नेआरोप लगाया कि 2014 में केंद्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी के आने बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

संसद भवन- India TV Hindi Image Source : फाइल संसद भवन

तीन दिनों तक कामकाज ठप रहने एवं पक्ष और विपक्ष की सहमति के बाद मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। वहीं पीएम मोदी आज इस चर्चा का जवाब देनेवाले हैं। जानकारी के मुताबिक वे शाम पांच बजे इस चर्चा का जवाब देंगे। राहुल नेआरोप लगाया कि 2014 में केंद्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी के आने बाद ऐसा ‘असली जादू’ हुआ कि आठ वर्षों के भीतर उद्योगपति गौतम अडाणी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार के दौरान नियम बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडाणी समूह को दिए गए। राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘अडाणी जी ने पिछले 20 साल में भाजपा को कितना पैसा दिया? चुनावी बॉन्ड में कितना पैसा दिया?’ सदन में राहुल गांधी के वक्तव्य के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता को लोकसभा में ‘तथ्यहीन आरोप’ नहीं लगाने चाहिए।

Latest India News

Live updates : Parliament Budget session live updates

  • 12:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुसलमानों के साथ हर स्तर पर भेदभाव, बिलकिस बानो का इंसाफ क्यों नहीं मिला-ओवैसी

    एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के साथ हर स्तर पर भेदभाव हो रहा है। बिलकिस बानों को इंसाफ क्यों नहीं मिला ? ओवैसी ने आरोप लगाया बीजेपी इंदिरा गांधी की राह पर बीजेपी चल रही हैः

  • 12:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी अपना होमवर्क नहीं करते-रविशंकर प्रसाद

    राहुल गांधी कभी अपना होमवर्क नहीं करते हैं। आरएसएस 1925 से देश की सेवा कर रहा है। हमलोगों को देशभक्ति का पाठ आरएसएस ने पढ़ाया है। सत्ता से बाहर होने के बाद राहुल गांधी बौखलाए हुए हैं- रविशंकर प्रसाद

  • 12:32 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राहुल गांधी ने सदन को गुमराह किया-रविशंकर प्रसाद

    लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में अडानी ग्रुप को कैसे ठेके मिल जाते थे।

  • 12:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी तीन बजे दे सकते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब

  • 12:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जेपीसी की मांग हम अधूरी नहीं छोड़ सकते-संजय राउत

    शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) MP संजय राउत ने कहा-'हम आधा-अधूरा काम नहीं करना चाहते। जेपीसी की मांग हम अधूरी नहीं छोड़ सकते, जेपीसी की मांग कायम रहेगी। इस मामले में विपक्ष भले ही एक है लेकिन हमारा कहना हमेशा से यही है कि चर्चा में भाग लेने का मतलब अडानी के शेयर बढ़ाना है।'

  • 12:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कई मंत्री दिखावे के लिए एससी-एसटी के घर जाकर खाना खाते हैं-मल्लिकार्जुन खरगे

    अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते।कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है

  • 12:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं-मल्लिकार्जुन खरगे

    राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-'कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है। दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है।'

  • 11:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी आज चर्चा का जवाब देंगे

    पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। वे राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार कर सकते हैं।