A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में सोमवार को पेश होगा दिल्ली अध्यादेश बिल, अविश्वास प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी

Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में सोमवार को पेश होगा दिल्ली अध्यादेश बिल, अविश्वास प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी

मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार और संसद में गतिरोध बना हुआ है और अब तक मॉनसून सत्र में हंगामे के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है।

Parliament Monsoon Session Live, Parliament Monsoon Session- India TV Hindi Image Source : PTI FILE संसद का मॉनसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है।

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र में अब तक मणिपुर का मुद्दा छाया रहा है। इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सहमति न बन पाने की वजह से संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है। बुधवार को भी सदन में मणिपुर के मुद्दे पर बवाल जारी है।

संसद के मॉनसून सत्र से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Parliament Monsoon Session 2023

  • 2:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा में सोमवार को पेश होगा दिल्ली अध्यादेश बिल

    दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में सोमवार को पेश होगा और यह विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से पहले आएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज दिन भर के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

    लोकसभा की कार्यवाही को आज दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में मिली मंजूरी

    लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। स्पीकर ने कहा है कि चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव की तारीख का एलान किया जाएगा।

  • 12:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

    लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी YSR कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया है।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

    मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर जारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया है।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'प्रधानमंत्री को मणिपुर के मुद्दे पर बयान देना चाहिए'

    प्रधानमंत्री को मणिपुर के मुद्दे पर बयान देना चाहिए। वे (प्रधानमंत्री मोदी) सब दिन गायब रहते हैं। मणिपुर में जो भी घटना हो रही हैं, विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे को उठा रहा है: लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार CM नीतीश कुमार

  • 11:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

    विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।

  • 11:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा चालू

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती ही विपक्ष का हंगामा चालू हो गया है। विपक्ष के दल लगातार मणिपुर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू

    मॉनसून सत्र के तहत लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है। बता दें कि आज कांग्रेस ने स्पीकर को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दे दिया है।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अविश्वास प्रस्ताव के लिए स्पीकर के दफ्तर में नोटिस दिया गया

    कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में नोटिस दे दिया गया है।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार: अमित शाह

    संसद में पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों सदनों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर फिर दोहराया है कि सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप

    लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि देश को मोदी सरकार में विश्वास नहीं है इसलिये वो अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस ने आज अपने सांसदों को व्हिप जारी करके सदन में उपस्थित रहने को कहा है। 

  • 10:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी कांग्रेस

    सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस आज संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने वाली है। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। (रिपोर्ट: विजयलक्ष्मी)