A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Monsoon Session Live: मणिपुर और अविश्वास प्रस्ताव पर पीछे हटने के मूड में नहीं है विपक्ष, संसद में आज भी जबरदस्त हंगामा

Parliament Monsoon Session Live: मणिपुर और अविश्वास प्रस्ताव पर पीछे हटने के मूड में नहीं है विपक्ष, संसद में आज भी जबरदस्त हंगामा

संसद का मॉनसून सत्र अब तक बेहद हंगामेदार रहा है और मणिपुर के मुद्दे पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है।

Parliament Monsoon Session Live, Parliament Monsoon Session, Monsoon Session- India TV Hindi Image Source : PTI संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामे की भेंट चढ़ा है।

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है और मणिपुर के मुद्दे पर सरकार एवं विपक्ष में ठनी हुई है। रोजाना हंगामा होने और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच कोई सहमति न बन पाने की वजह से संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही है। गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे की आशंका जताई जा रही है।

संसद के मॉनसून सत्र से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Parliament Monsoon Session Live

  • 1:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पीएम मोदी संसद का अपमान कर रहे हैं'

    सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

  • 12:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष पर जमकर बरसे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

    यह बहुत अफसोस की बात है कि ऐसे विषय पर जिससे पूरे देश का हित जुड़ा है उसे विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उनके मन में था कि कुछ भी सफलता हो उन्हें या तो उसकी आलोचना करनी है या देश तक उस संदेश को पहुंचने नहीं देना है...देश में आपस में जो भी विवाद हो लेकिन देश के बाहर तो हमें एकता दिखानी चाहिए...कम से कम जहां देशहित, प्रगति की बात हो वहां हमें राजनीति को दरकिनार कर उसकी प्रशंसा करनी चाहिए: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

  • 12:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है'

    यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की  बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?...इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी: विपक्षी सांसदों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों पर राज्यसभा में सदन के नेता, पीयूष गोयल

  • 11:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा की कार्यवाही भी हुई स्थगित

    विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है।

  • 11:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'विपक्ष का काम है विरोध करना, वे करें'

    विपक्ष का काम है विरोध करना, वे करें। देश बहुत तेज़ी से तरक्की कर रहा है लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा। वे कुछ भी करें उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की सोच बहुत आगे की है। PM ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देखा है, क्या वे इसे रोकना चाहते हैं?: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

  • 11:27 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा में भी जबरदस्त हंगामा जारी

    मॉनसून सत्र के छठे दिन भी राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा जारी है। विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे के साथ-साथ अब अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी हंगामा कर रहे हैं।

  • 11:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

    विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही हुई शुरू

    मॉनसून सत्र के तहत लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। जेडीयू ने आज अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।

  • 10:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हर कोई काले कपड़े पहनेगा या बांह पर काला कपड़ा बांधेगा'

    कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा...हर कोई काले कपड़े पहनेगा या अपनी बांह पर काला कपड़ा बांधेगा...हम चिंतित हैं क्योंकि मणिपुर की सीमा म्यांमार से लगती है, जहां सैन्य शासन है और आतंकवादियों को पनाह देता है: संसद में चल रहे गतिरोध पर सपा नेता राम गोपाल यादव

  • 10:41 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    काले कपड़े पहनकर मीटिंग में आए विपक्षी सांसद

    थोड़ी देर में संसद की कार्यवाही शुरू होने वाली है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में भी विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर आए। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए पास होने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। बता दें कि विपक्ष के सांसद आज ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।

     

  • 10:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पीएम मोदी को कम से कम कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए'

    आज टीम I.N.D.I.A. के विरोध प्रदर्शन का चौथा दिन है और हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आना चाहिए और मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए...मणिपुर जल रहा है और लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी I.N.D.I.A. की तुलना आतंकवादी समूहों से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह 2024 में सत्ता में आएंगे। उन्हें कम से कम कुछ संवेदनशीलता दिखानी चाहिए: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह (ANI)

  • 10:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं'

    हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री खुद आकर बोलें। पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं। हमें मजबूरन अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। ये हमारी मजबूरी है। हम जानते हैं कि इससे सरकार नहीं गिरेगी, पर हमारे पास कोई चारा नहीं है। देश के प्रधानमंत्री देश के सामने आकर मणिपुर पर कोई वार्ता करें: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (ANI)

  • 10:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संसद में आज भी हंगामे के पूरे आसार

    संसद के मॉनसून सत्र के तहत सदन की कार्यवाही अबसे थोड़ी ही देर में शुरू होगी। माना जा रहा है कि मणिपुर के मुद्दे के आलावा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी आज सदन में हंगामा देखने को मिल सकता है।