A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Monsoon Session Highlights: संसद में मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Parliament Monsoon Session Highlights: संसद में मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

सोमवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा को 3-3 बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Parliament Monsoon Session Live, Parliament Monsoon Session, Monsoon Session- India TV Hindi Image Source : FILE संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामेदार रहा है।

Parliament Monsoon Session 2023 Live: संसद के मॉनसून सत्र में लगातार तीसरे दिन सोमवार को मणिपुर हिंसा मुद्दे पर गतिरोध बरकरार रहा था। माना जा रहा है कि चौथे दिन भी संसद में इस मसले पर हंगामा जारी रहेगा। सोमवार को राज्यसभा में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए AAP सदस्य संजय सिंह को वर्तमान सत्र के शेष हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया था।

मॉनसून सत्र के चौथे दिन से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Parliament Monsoon Session Live Updates

  • 2:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित

    मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित हुई।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं'

    आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं। मणिपुर की बात हम कर रहे हैं और यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

  • 12:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे सकते हैं कुछ विपक्षी दल

    विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कुछ घटक दल लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की मंगलवार सुबह हुई बैठक में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिए जाने के संदर्भ में चर्चा की गई। सूत्रों ने बताया कि मणिपुर के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर संसद के भीतर बयान देने का दबाव बनाने के कई विकल्पों पर विचार करने के बाद यह फैसला किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव ही सबसे कारगर रास्ता होगा जिसके जरिये सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विवश किया जा सकेगा। विपक्ष से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि राज्यसभा के भीतर भी मणिपुर के विषय को लेकर सरकार को घेरने का सिलसिला जारी रहेगा। (भाषा)

  • 11:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे, राज्यसभा की 12 बजे तक के लिए स्थगित

    लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण जहां 2 बजे तक स्थगित हुई थी, वहीं राज्यसभा की कार्यवाही को भी 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

    लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू

    संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा और राज्य सभा में चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा सांसद सोनिया गांधी संसद पहुंचीं

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सोनिया गांधी संसद पहुंचीं।

  • 10:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक

    सदन के पटल पर रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसद में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा

    बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री के हालिया सफल विदेशी दौरों और सरकार के कामकाज पर चर्चा हो रही है। (रिपोर्ट: देवेंद्र पराशर)

  • 10:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संसद परिसर में पूरी रात जारी रहा विपक्षी नेताओं का धरना

    विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) के घटक दलों के नेता मणिपुर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की मांग और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ सोमवार को संसद परिसर में धरने पर बैठ गए। नेताओं का यह धरना सारी रात जारी रहा।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं: AAP सांसद राघव चड्ढा

    बीजेपी के खिलाफ जो भी सांसद आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा है। विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।  दुख की बात है कि इस मुद्दे की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है लेकिन भारत में नहीं हो रही। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी पूरे देश में मणिपुर का मुद्दा उठाने जा रही है: AAP सांसद राघव चड्ढा

  • 9:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी

    संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी है।

  • 9:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे। संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक चल रही है।