A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Winter Session Live : संसद की सुरक्षा चूक को लेकर सदन में जोरदार हंगामा

Parliament Winter Session Live : संसद की सुरक्षा चूक को लेकर सदन में जोरदार हंगामा

Parliament Winter Session Live: संसद में आज सुरक्षा का मुद्दा गरमाया रहा। कल दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

संसद भवन- India TV Hindi Image Source : PTI संसद भवन

Parliament Winter Session Live : संसद के शीतकालीन सत्र में आज संसद की सुरक्षा में सेंध का मुद्दा गरमाया रहा। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। इन लोगों ने पीले रंग का धुआं स्प्रे किया था। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचवें की तलाश जारी है। 

Latest India News

Live updates : Parliament Winter Session Live

  • 2:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा में भारी हंगामा

    लोकसभा की कार्रवाई दोबारा दोपहर दो बजे शुरू हुई लेकिन संसद में चूक के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सस्पेंड

     विपक्षी सांसदों के शोरगुल के बीच सभापित जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को शीतकालीन सत्र की बची हुई अवधि के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

    लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

  • 11:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संसद में अराजक स्थिति पैदा करना उचित नहीं -राजनाथ

    लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "कल जो घटना हुई, उसकी सबने निंदा की है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...आपने(लोकसभा अध्यक्ष)घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है...इस प्रकार से संसद में अराजक स्थिति पैदा करना उचित नहीं है।"

     

  • 11:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संसद के 8 स्टाफ सस्पेंड

     सुरक्षा चूक के मामले में संसद भवन सुरक्षा स्टाफ से जुड़े हुए 8 लोगों को सस्पेंड किया गया

  • 10:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए-अधीर

     कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "...इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है... इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए..."

  • 10:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संसद में सुरक्षा बढ़ाई गई

     सुरक्षा में चूक की घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है।