A
Hindi News भारत राजनीति PM Modi| देश वंशवादी राजनीतिक दलों से ऊब चुका है, अब उनका टिक पाना मुश्किल: पीएम मोदी

PM Modi| देश वंशवादी राजनीतिक दलों से ऊब चुका है, अब उनका टिक पाना मुश्किल: पीएम मोदी

PM Modi: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि आजकल कई राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं।

PM Narendra Modi(File Photo)- India TV Hindi Image Source : PTI PM Narendra Modi(File Photo)

Highlights

  • हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें, जो उन्होंने किया: पीएम
  • पीएम मोदी ने युवा पीढ़ी को आगे लाने का किया आह्वान
  • "BJP का उद्देश्य सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय"

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुका है और ऐसी पार्टियों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है। BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम ने यह भी कहा कि आजकल कई राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनपर न तो हास्य करना चाहिए और न व्यंग्य करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें, जो उन्होंने किया। विविधता की शक्ति के साथ हम अपने संगठन के संकल्प को देश में विस्तारित करें।’’ 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया BJP का उद्देश्य

प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रमुख हिस्सों के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों को अवगत कराया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि BJP का उद्देश्य ‘‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय’’ है। वहीं आज देश के कई विपक्षी दल वंशवाद से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। प्रसाद के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, ‘‘परिवारवाद से देश पूरी तरह ऊब चुका है, देश परिवारवादी पार्टियों से भी ऊब चुका है। ऐसे दलों के लिए अब टिक पाना मुश्किल है।’’

ज्यादा से ज्यादा युवाओं से संपर्क करें BJP कार्यकर्ता 

पीएम मोदी ने युवा पीढ़ी को आगे लाने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं से संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। पीएम ने BJP के लोकतांत्रिक चरित्र को लेकर उसकी आलोचना करने वाले दलों पर भी निशाना साधा। इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी पर जो सवाल उठाते हैं, उनका अपना क्या हाल है। उनके संगठनात्मक ढांचे में कितना लोकतंत्र है?’’ प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से ‘‘स्नेह यात्रा’’ निकालने और समाज के सभी हिस्सों तक पहुंचने को भी कहा।

Latest India News