A
Hindi News भारत राजनीति 'हिंदू धर्म को तबाह करने का प्रयास करने वाली कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी', ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी

'हिंदू धर्म को तबाह करने का प्रयास करने वाली कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी', ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को तबाह करनेवाली कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी।

pm modi- India TV Hindi Image Source : BJP उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते पीेएम मोदी

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हिंदू धर्म को तबाह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि  इसके लिए जनता उसे सबक सिखा कर रहेगी । उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास और विरासत दोनों की विरोधी है । उन्होंने कहा,‘‘ कोई भी नहीं भूल सकता कि कांग्रेस पार्टी ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। यह कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया, जितने अड़ंगे डाल सकते थे, डाले और अदालत में भी रूकावटें डालने को कोशिश कीं।’’ 

प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया

उन्होंने कहा, लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ कर उनके घर जाकर उन्हें मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा लेकिन उन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया । मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से घोषणा कर प्रण लिया है कि हिंदू धर्म में निहित शक्ति का विनाश करेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस शक्तिस्वरूपा मां धारी देवी, मां चंद्रबदनी देवी, मां ज्वाल्पा देवी की शक्ति को खत्म करना चाहती है । उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की साजिशें चल रही हैं और कांग्रेस की ये बातें आग में घी डालने का काम करेंगी।’’ 

गंगा जी के अस्तित्व पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आप सभी को भूलना नहीं है कि यह वही कांग्रेस है जो कहती रही है कि हर की पौड़ी मां गंगा के किनारे नहीं है, वह एक नहर के किनारे बसी है। ये गंगा जी के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं। इन्हें उत्तराखंड के लोग सबक सिखा कर रहेंगे।’’ 

पहले के मुकाबले देश मजबूत हुआ

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली स्थिर सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पहले के मुकाबले देश को बहुत मजबूत किया है । उन्होंने कहा कि उससे पहले जब तक देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें रहीं, तब तक भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे लेकिन उनकी मजबूत सरकार में आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जाता है । उन्होंने कहा,‘‘आज युद्ध क्षेत्र में तिरंगा भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है।’’ 

धारा 370 खत्म की, तीन तलाक पर कानून बनाया

मोदी ने कहा कि उनकी मजबूत सरकार ने सात दशकों बाद जम्मू—कश्मीर से धारा 370 खत्म की, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया और पूर्व सैनिकों को 'ओआरओपी' (वन रैंक, वन पेंशन) का लाभ दिया । उन्होंने जनता से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर एक बार फिर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने को कहा । 2014 और 2019 में भी प्रदेश की पांचों सीटें भाजपा के खाते में ही गयी थीं।  (भाषा)

Latest India News