A
Hindi News भारत राजनीति Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को चुभ गया 'विरासत टैक्स' पर राजीव गांधी से जुड़ा बयान, कर दिया पलटवार

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को चुभ गया 'विरासत टैक्स' पर राजीव गांधी से जुड़ा बयान, कर दिया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इंदिरा गांधी से मिली संपत्ति को बचाने के लिए राजीव गांधी ने विरासत कर समाप्त कर दिया था, जिसे कांग्रेस ने झूठा करार दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र...- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/NARENDRAMODI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विरासत कर के मुद्दे पर कांग्रेस को लगातार घेर रहे हैं।

मुरैना/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विरासत कर’ (Inheritance Tax) से जुड़े विवाद के बीच कांग्रेस पर तीखा हमला जारी रखा। पीएम मोदी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति को सरकार के पास जाने से बचाने के लिए विरासत कर को समाप्त किया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया और कहा कि उन्होंने एक बार फिर से झूठ बोला है क्योंकि इंदिरा गांधी ने 1970 में ही इलाहाबाद में अपनी पैतृक संपत्ति ‘जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड’ को दान कर दी थी।

‘कांग्रेस पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई आधी से ज्यादा संपत्ति छीन लेगी’

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह लोगों और उन्हें लूटने की कांग्रेस की योजनाओं के बीच दीवार बनकर खड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि विरासत कर हटाकर इससे फायदा उठाने के बाद कांग्रेस अब इसे फिर से देश की जनता पर थोपना चाहती है। मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ‘विरासत कर’ के जरिए लोगों की उनके पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई आधी से ज्यादा संपत्ति छीन लेगी।

‘तत्कालीन PM राजीव गांधी ने विरासत कर को खत्म कर दिया’

पीएम मोदी ने कहा,‘कांग्रेस ने जो पाप किए हैं, उनके बारे में कान खोलकर सुनिए। मैं एक दिलचस्प तथ्य सामने रखना चाहता हूं। जब बहन इंदिरा गांधी का निधन हुआ तो एक कानून था जिसके तहत संपत्ति का आधा हिस्सा सरकार को मिलता था। उस समय ऐसी चर्चाएं थीं कि इंदिराजी ने अपनी संपत्ति अपने बेटे राजीव गांधी के नाम करने की वसीयत की हैं। सरकार के पास जाने वाले पैसे को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को खत्म कर दिया।’ 

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने ली चुटकी

पीएम मोदी ने संपत्ति के बंटवारे के मुद्दे पर विवाद के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के ‘शहजादे’ के एक सलाहकार ने अब विरासत कर लगाने का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक बीजेपी है, वह ऐसे मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, ‘कड़ी मेहनत और कठिनाइयां सहकर आपने जो धन इकट्ठा किया है, वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनने पर आपसे लूट लिया जाएगा। मोदी आपके और आपको लूटने की कांग्रेस की योजना के बीच दीवार बनकर खड़ा है।’

Image Source : PTI Fileकांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी की बात को झूठ करार दिया है।

जयराम रमेश ने पीएम मोदी के बयान पर किया पलटवार

जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘कल प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि कांग्रेस विरासत कर लगाना चाहती है। एक बार जब यह स्पष्ट हो गया कि वास्तव में बीजेपी ही विरासत कर का प्रचार करती रही है, तो उन्होंने अपनी राह बदल ली। एक बार फिर उनका झूठ बेनकाब हो गया।’ उन्होंने राजीव गांधी सरकार में वित्त मंत्री रहे वीपी सिंह के बजट भाषण के एक हिस्से को शेयर करते हुए कहा, ‘यहां 16 मार्च 1985 के तत्कालीन वित्त मंत्री वीपी सिंह के बजट भाषण का एक पैराग्राफ है, जिसमें विरासत कर को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा गया था।’

लोकसभा चुनावों के दौरान लोगों की बीच चर्चा में हैं ये मुद्दे

रमेश ने कहा, ‘संयोग से इंदिरा गांधी ने 1970 में ही इलाहाबाद में अपनी पैतृक संपत्ति जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड को दे दी थी। हर बार जब प्रधानमंत्री बोलने के लिए अपना मुंह खोलते हैं, तो वे झूठ को लेकर अपनी दृढ़ता के ताजा सबूत पेश करते हैं।’ बता दें कि ‘संपत्ति के बंटवारे’ और ‘विरासत कर’ संबंधी मुद्दों ने लोकसभा चुनावों के दौरान लोगों के बीच काफी चर्चा पाई है और पक्ष एवं विपक्ष से इस पर लगातार बयानबाजी हो रही है। (भाषा)

Latest India News