A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की जेलों में हैं 37 एचआईवी पॉजिटिव कैदी

उत्तर प्रदेश की जेलों में हैं 37 एचआईवी पॉजिटिव कैदी

उत्तर प्रदेश की दो जेलों में कैदियों के किए गए मेडिकल चेकअप में सामने आई रिपोर्ट से हड़कंप मच गचा है।

डासना जेल।- India TV Hindi डासना जेल।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की दो जेलों में कैदियों के किए गए मेडिकल चेकअप में सामने आई रिपोर्ट से हड़कंप मच गचा है। गाजियाबाद की डासना जेल में मेडिकल जांच में  27 कैदी एचआईवी से संक्रमित पाए गये हैं। इस खबर के बाद मेडिकल ऑफिसर ने जेल के सभी पांच हजार कैदियों की एचआईवी जांच के आदेश दिये हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है इससे पहले पिछले साल करीब 49 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गये थे। इसके अलावा गाजियाबाद से ही सटे मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भी एचआईवी संक्रमित कैदियों के मामले सामने आए हैं। मेरठ जेल में 10 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गये हैं हालांकि, उन सभी का मेरठ मेडिकल कॉलेज के ए.आर.टी सेंटर में इलाज चल रहा है मेरठ के सीएमओ राजकुमार ने कहा कि कैदियों के ऊपर मुकदमा चल रहा है और जेल में आने से पहले ही ये लोग एचआईवी संक्रमित थे।

उत्तर प्रदेश में पहले भी एचआईवी के मामले सामने आते रहे हैं। कुछ समय पहले उन्नाज जिले में भी 40 लोग एचआईसी संक्रिमत हो गए थे। उसके बाद इतनी बड़ी संख्या में एचआईवी संक्रमित मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी की गोरखपुर जिला जेल में 4 महीने के दौरान 24 कैदियों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने की खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश की योगी सरकार को 7 मार्च को नोटिस जारी किया था। इसके बाद गाजियाबाद और मेरठ जेल से यह खबर सामने आने के बाद निश्चित ही सरकार को लिए ये मामला चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/972147814875717634

Latest Uttar Pradesh News