A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश रामपुर अदालत में पिछले 45 दिन में 146 आरोपी कर चुके हैं आत्मसमर्पण

रामपुर अदालत में पिछले 45 दिन में 146 आरोपी कर चुके हैं आत्मसमर्पण

उत्तर प्रदेश की रामपुर जिला अदालत में एक जून से 15 जुलाई के बीच बलात्कार, गोहत्या, अपहरण, अवैध खनन और अन्य मामलों के 146 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस की गोलियों के डर के कारण आरोपी बड़ी संख्या में आत्मसपर्मण कर रहे हैं।

Uttar pRadesh police- India TV Hindi Image Source : PTI रामपुर अदालत में पिछले 45 दिन में 146 आरोपी कर चुके हैं आत्मसमर्पण (प्रतिकात्मक तस्वीर)

रामपुर। उत्तर प्रदेश की रामपुर जिला अदालत में एक जून से 15 जुलाई के बीच बलात्कार, गोहत्या, अपहरण, अवैध खनन और अन्य मामलों के 146 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस की गोलियों के डर के कारण आरोपी बड़ी संख्या में आत्मसपर्मण कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इनमें से करीब 40 गोहत्या के आरोपी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘10 जुआ खेलने के मामले में वांछित थे और पांच ने अवैध खनन के मामले में आत्मसमर्पण किया है।’’

एसपी ने बताया कि अन्य 81 के खिलाफ लूटपाट, अपहरण, पोक्सो, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए एक जून से 15 जुलाई के बीच कुल 146 आरोपियों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है।’’

Latest Uttar Pradesh News