A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी:...तो 2019 के लोकसभा चुनाव में इस ‘खास’ सीट से ताल ठोकेंगे अखिलेश यादव!

यूपी:...तो 2019 के लोकसभा चुनाव में इस ‘खास’ सीट से ताल ठोकेंगे अखिलेश यादव!

अखिलेश यादव ने साथ ही यह भी बताया कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव 2019 में कहां से चुनाव लड़ेंगे...

Akhilesh Yadav and Mulayam Singh Yadav | PTI- India TV Hindi Akhilesh Yadav and Mulayam Singh Yadav | PTI

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को संकेत दिए हैं कि वह अगला लोकसभा चुनाव अपनी पत्नी की सीट कन्नौज से लड़ सकते हैं। लखनऊ में अखिलेश ने अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) तो मैनपुरी से लड़ेंगे। हमारी पार्टी तय करेगी कि किसको कहां से लड़ना है। कन्नौज लोहिया जी का है, मेरी इच्छा होगी कि मैं भी वहीं से लड़ूं।’ गौरतलब है कि अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव इस वक्त कन्नौज से सांसद हैं। 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी पिछले साल सितंबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिए गए बयान के लिहाज से खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आपको बता दें कि अखिलेश ने पिछले साल 24 सितंबर को रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत में राजनीतिक दलों में परिवारवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा था ‘अगर हमारा परिवारवाद है तो हम तय करते हैं कि अगले चुनाव में हमारी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगी। बीजेपी का भी परिवारवाद होगा। उसके परिवारवाद की भी बात करनी चाहिए।’

डिम्पल ने वर्ष 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा उपचुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2012 में अखिलेश ने प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज से सांसद पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद हुए उपचुनाव में डिम्पल पहली बार निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में डिम्पल एक बार फिर इस सीट से जीती थीं। डिम्पल ने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था।

Latest Uttar Pradesh News