A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में Coronavirus संक्रमण से 21 और लोगों की मौत, सामने आए 1,381 नये मामले

उत्तर प्रदेश में Coronavirus संक्रमण से 21 और लोगों की मौत, सामने आए 1,381 नये मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 1,381 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि और 21 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,987 हो गई है।

21 more COVID-19 deaths in UP, 1381 fresh cases- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 1,381 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि और 21 लोगों की मौत हुई है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 1,381 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि और 21 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,987 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा पांच मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। 

इसके अलावा कानपुर नगर, प्रयागराज और बाराबंकी में दो-दो तथा मेरठ, आगरा, अयोध्या, शाहजहांपुर, सीतापुर, बिजनौर, हापुड़, पीलीभीत, फिरोजाबाद और फतेहपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 1,381 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

वहीं, इसी अवधि में 2,022 लोग ठीक भी हुए हैं। संक्रमण के सबसे ज्यादा 195 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा वाराणसी में 113 और गाजियाबाद में 102 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 20,658 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,44,422 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। राज्य में अब तक 2,07,66,011 नमूने जांचें जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 5,59,499 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 5,30,854 इस संक्रमण से उबर चुके हैं। 

वहीं फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में एक ही परिवार के नौ सदस्‍यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉक्‍टर नीता कुलश्रेष्‍ठ ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के नगला सावंती गांव में 10 दिन पहले एक युवक की शादी हुई थी। उसके फौरन बाद उसकी तबीयत खराब हुई और चार दिसम्‍बर को उसकी मौत हो गयी। 

कोरोना वायरस संक्रमण का संदेह होने पर परिवार के अन्‍य सदस्‍यों की कोविड-19 की जांच की गयी, जिसमें नवविवाहिता, उसकी सास, देवर, देवरानी और बुआ समेत नौ लोगों के संक्रमित होने की मंगलवार को पुष्टि हुई। सभी का इलाज चल रहा है। उन्‍होंने बताया कि दूल्हे की कोविड-19 जांच नहीं हुई थी लिहाजा उसकी मौत संक्रमण से हुई है, यह नहीं कहा जा सकता। 

फिलहाल शादी वाले परिवार में नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्‍टर नीता ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोरोना जांच शिविर भी लगाया गया है जिससे संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा सके। उन्‍होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 3673 मामले आ चुके हैं। उनमें से 67 मरीजों की मौत हो गयी है। जिले में इस वक्‍त 171 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Latest Uttar Pradesh News