A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP: समाजवादी पार्टी सरकार में 78 IPS अधिकारियों के 10 बार तबादले हुए

UP: समाजवादी पार्टी सरकार में 78 IPS अधिकारियों के 10 बार तबादले हुए

उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के पांच वर्षो के दौरान प्रदेश के कुल 407 IPSअफसरों के 2,454 बार तबादले हुए हैं।

Akhilesh Yadav- India TV Hindi Image Source : PTI Akhilesh Yadav

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के पांच वर्षो के दौरान प्रदेश के कुल 407 IPSअफसरों के 2,454 बार तबादले हुए हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में औसतन 1.3 IPS अफसर प्रति दिन की दर से तबादले हुए, जो प्रति IPS छह तबादले का औसत है। यही नहीं इन पांच सालों में 78 IPS ऐसे रहे, जिनका 10 या उससे ज्यादा बार तबादला किया गया। यह तथ्य RTI कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर को उत्तर प्रदेश आईजी कार्मिक पी.सी. मीना द्वारा दी गई सूचना से सामने आया है।

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

RTI  सूचना के अनुसार, उप्र में 78 IPS अफसर ऐसे हैं, जिनका पांच साल की अवधि में 10 या उससे अधिक बार तबादला हुआ। इनमें उमेश कुमार श्रीवास्तव के सर्वाधिक 20 तबादले हुए जबकि अनीस अहमद अंसारी का 18, राजेंद्र प्रसाद पांडेय का 17 तथा दिलीप कुमार का 16 बार तबादला हुआ। हाल में निलंबित हुए हिमांशु कुमार सहित पांच IPS अफसरों का पांच वर्षो में 15 बार तबादला हुआ।

अखिलेश सरकार में 215 आईपीएस अफसरों का पांच या उससे अधिक बार तबादला हुआ। इस अवधि में सबसे कम तबादला होने वालों में संजय तरडे (एक बार सीबी-सीआईडी) और कमल सक्सेना (एक बार गृह विभाग) रहे, जिनका पूरे काल में एक ही बार तबादला हुआ।

आरटीआई सूचना के अनुसार, इस अवधि में सबसे अधिक समय तक निलंबित रहने वाले अफसर आईजी अमिताभ ठाकुर थे, जिन्हें 10 माह निलंबित रखा गया जबकि अन्य निलंबित होने वाले अफसर कुछ दिनों या 2-3 महीने में बहाल कर दिए गए।

इन सूचना के अनुसार, उप्र में एक IPS अफसर की सेवा अवधि में 27.3 तबादले का औसत पाया गया। पूरी सेवा अवधि में सर्वाधिक तबादला आईजी प्रमोद कुमार मिश्रा का है, जिनका 33 साल में 55 बार तबादला हुआ। 

ये भी पढ़ें:

इसके अलावा आईजी विजय कुमार गर्ग का 52 बार, डीआईजी उमेश कुमार श्रीवास्तव तथा आईजी आर.के. स्वर्णकार का 51 बार तथा एडीजी गोपाल लाल मीना का 50 बार तबादला हुआ है। उप्र में 50 ऐसे आईपीएस अफसर हैं, जिनका पूरे सेवा में 40 या अधिक बार तबादला हुआ है।

नूतन ठाकुर के अनुसार, 'इन भारी तबादलों का परिणाम यह रहा कि इस पांच वर्ष की अवधि में औसतन 1.3 IPS अफसर प्रति दिन की दर से तबादले हुए जो प्रति आईपीएस छह तबादले का औसत है।' 

Latest Uttar Pradesh News