A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नसीमुद्दीन ने मुसलमानों के लिए कभी कुछ नहीं किया: अफजाल अंसारी

नसीमुद्दीन ने मुसलमानों के लिए कभी कुछ नहीं किया: अफजाल अंसारी

बसपा नेता और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने पार्टी मुखिया मायावती पर गम्भीर आरोप लगाने वाले निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि यह जनाधार विहीन और एहसान फरामोश नेता कभी मुस्लिमों के हितैषी नहीं रहे।

Afzal Ansari- India TV Hindi Afzal Ansari

बलिया: बसपा नेता और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने पार्टी मुखिया मायावती पर गम्भीर आरोप लगाने वाले निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि यह जनाधार विहीन और एहसान फरामोश नेता कभी मुस्लिमों के हितैषी नहीं रहे।

अंसारी ने कहा कि बसपा के पूर्व महासचिव और मुस्लिम चेहरा कहे जाने वाले नसीमुद्दीन के निष्कासन से बसपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘नसीमुद्दीन का अपना कोई जनाधार नहीं है। अपने बूते वह एक बार विधानसभा में पहुंचे थे। दोबारा उन्हें ऐसा मौका नसीब नहीं हुआ। इसके बावजूद मायावती ढाई दशक से अधिक समय तक उन्हें अहमियत देती रहीं। उनको बराबर विधान परिषद में भेजती रहीं और उच्च सदन में पार्टी का नेता बनाया। यहां तक कि बसपा की सरकार में वह 15 से अधिक विभागों के मंत्री रहे।’

अंसारी ने नसीमुद्दीन को एहसान फरामोश करार देते हुए कहा कि संगठन में भी उच्च पद दिए जाने के बावजूद वह मायावती के प्रति ईमानदार नहीं रह पाए। उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि वह उनके फोन को टेप करते रहे। जाहिर है कि उनकी नीयत शुरू से ठीक नहीं रही।’ अपने कौमी एकता दल का बसपा में विलय कर चुके पूर्व सांसद ने कहा कि नसीमुद्दीन मायावती के खिलाफ खासकर मुसलमानों की हमदर्दी बटोरना चाहते हैं लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं होने वाली क्योंकि मुसलमानों को पता है कि जब वह मंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने अपनी कौम की बेहतरी के लिए ना कुछ सोचा और ना ही कुछ किया।

उन्होंने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें तथा उनके भाइयों मुख्तार और सिबगतुल्ला को बसपा से निकलवाने के पीछे भी नसीमुद्दीन को जिम्मेदार बताया। मालूम हो कि मायावती ने कभी अपना दाहिना हाथ कहे जाने वाले नसीमुद्दीन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में पिछले दिनों पार्टी से निकाल दिया था। उसके बाद नसीमुद्दीन ने बसपा मुखिया पर अनेक गम्भीर आरोप लगाए थे।

Latest Uttar Pradesh News