A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश चलती स्कूल बस के अंदर का फर्श टूटने से नीचे गिरा छात्र, पहिए से कुचलकर मौत

चलती स्कूल बस के अंदर का फर्श टूटने से नीचे गिरा छात्र, पहिए से कुचलकर मौत

खेरागढ़ के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त स्कूल बस का फर्श टूटा हुआ था। स्पीड ब्रेकर आने की वजह से टूटे फर्श से होकर छात्र बस के टायरों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई...

<p>school bus</p>- India TV Hindi school bus

आगरा: शहर में सड़क पर दौड़ती स्कूल बस के अंदर के टूटे हुए फर्श से 12 वर्षीय एक छात्र आज सुबह नीचे गिर गया और पहिए से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
शहर के खेरागढ़ निवासी दशरथ का बेटा आदित्य कक्षा छह में पूरनचंद रमेशचंद सरस्वती विद्या मन्दिर में पढ़ता था। आज सुबह वह बस से स्कूल गया था। दोपहर को छुट्टी के बाद वह स्कूल बस से घर लौट रहा था। स्कूल बस के पीछे के हिस्से का फर्श टूटा हुआ था।

खेरागढ़ के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त स्कूल बस का फर्श टूटा हुआ था। स्पीड ब्रेकर आने की वजह से टूटे फर्श से होकर छात्र बस के टायरों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।

मृतक के साथी छात्रों ने कहा कि बस का फर्श टूटा होने पर आदित्य ने आगे वाली सीट के नीचे पैर रख लिए थे। रास्ते में स्पीड ब्रेकर आने पर आदित्य असंतुलित हो गया और टूटे फर्श से बस से नीचे गिर गया तथा बस के पीछे वाले पहिए के नीचे आ गया।

इस हादसे से आदित्य के परिवार में कोहराम मचा है और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बस चालक और स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।

Latest Uttar Pradesh News