A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा: अमेरीकी युवक ने युवती से 2.70 लाख रुपए ठगे, नौकरी के नाम पर ऐसे लगाया चूना

नोएडा: अमेरीकी युवक ने युवती से 2.70 लाख रुपए ठगे, नौकरी के नाम पर ऐसे लगाया चूना

नोएडा में एक युवती से अमेरिकी युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर 2.70 लाख रुपए ठग लिए।

<p>Facebook </p>- India TV Hindi Facebook 

नोएडा। यदि आप भी विदेश में नौकरी के इच्‍छुक हैं और इसके लिए किसी भी ऐरे गैरे पर यकीन कर लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा में एक युवती से अमेरिकी युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर 2.70 लाख रुपए ठग लिए। 

युवती की आरोपी युवक से फेसबुक के जरिए एक साल पहले दोस्ती हुई थी। युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 24 के एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बाबत उन्हें शिकायत मिली है। 

सेक्टर 78 की एक सोसायटी में रहने वाली युवती एक कंपनी में नौकरी करती है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि एक साल पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती अमेरिका के न्यूयार्क निवासी टोनी बेयरस्टो से हुई। टोनी उससे रोजाना बात करने लगा। करीब एक महीने पहले टोनी ने उसे अमेरिका में नौकरी दिलाने की बात कही। वह राजी हो गई। 

टोनी ने उससे कहा कि वह अपने सभी पढ़ाई के दस्तावेज मेल कर दे। साथ ही करीब दो लाख रुपए उसके बताए बैंक खाते में ट्रांसफर दे। कंपनी सिक्योरिटी के तौर पर यह रकम जमा करेगी। जब वह नौकरी शुरू करेगी तो रकम उसे वापस मिल जाएगी। साथ ही 70 हजार रुपए अलग से फाइल चार्ज के रूप में खाते में डलवा लिए। 

उसने बताया कि टोनी ने कहा कि 20 दिन के अंदर मेल पर ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। जब 20 दिन गुजर गए तो युवती ने टोनी से बात की। टोनी ने उससे कहा कि उसे एक लाख रुपए और जमा करने पड़ेंगे। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।

Latest Uttar Pradesh News

Related Video