A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश ‘बहिनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई है मायावती की BSP: PM नरेंद्र मोदी

‘बहिनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई है मायावती की BSP: PM नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के चुनावी प्रचार के लिए जालौन के उरई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया।

Narendra Modi | PTI Photo- India TV Hindi Narendra Modi | PTI Photo

जालौन: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के चुनावी प्रचार के लिए जालौन के उरई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को सपा, बसपा और कांग्रेस के लोगों को परेशान कर दिया है। पीएम ने कहा, ‘ये तीनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे है। सपा ने जनता को लूटा है उनके हक़ पर डाका डाला है। सपा-बसपा के मकड़जाल से निकलना है या नहीं?’

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा, ‘उन्होंने कहा कि भाजपा ही यहां की जनता को सही हक़ दिला सकती है और सही सुशासन कर सकती है और बुंदेलखंड की आवाज सुनेगा। बसपा ने आज तक क्या किया है। सपा-बसपा कभी एक दूसरे के दुश्मन नहीं है ये एक दूसरे का साथ देने वाले है।’ उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद सभी एक साथ हो गए चाहे सपा हो बसपा हो या फिर कांग्रेस। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर सभी को एक सप्ताह का समय चाहिए था, अगर इनको एक हप्ते का समय दे दिया होता तो सभी लुटेरे फरार हो जाते। 

‘बहिन जी’ पर जमकर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘बहिन जी ने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर रखे हैं इसीलिए ये चर्चा कर रही है। उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि बहिनजी संपत्ति पार्टी बन गई है।’  उन्होंने तीनो पार्टीयों पर निशाना साधते हुये कहा कि इन पार्टियों ने 70 साल में बुंदेलखंड में पानी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सभी को दरकिनार कर दीजिए और भाजपा की सरकार बनवाइए।

‘बुंदेलखंड का खनन रोकने के लिए कानून बनेगा’
पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड को गड्ढे से निकलने के लिए केंद्र और यूपी में बीजेपी का इंजन लगाएं। मोदी ने कहा, ‘बुंदेलखंड का खनन रुकना चाहिए और उसके लिए हम क़ानून बनाएंगे। भारत ने 104 सैटलाइट लॉन्च किए हैं। सैटलाइट भारत ही नहीं बुंदेलखंड की भूमि की भी रक्षा करेगा। बुंदेलखंड को ठेकेदारों से बचाना है। सभी माँ-बाप की इच्छा है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले।’

बुंदेलखंड को सपा, बसपा ने बर्बाद कर दिया
सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बुन्देलखण्ड को सपा और बसपा ने बर्वाद कर दिया। भारत की औसत आय में यूपी का नाम नहीं। हम गरीबी को मिटाएंगे। बीजेपी SCAM की लड़ाई लड़ रही है। यूपी की जनता घोटाले में पिस रही है, और बीजेपी ही घोटालबाजों को बाहर करेगी।। थानों में सुनवाई होनी चाहिए पर यूपी में ऐसा नहीं है।’

Latest Uttar Pradesh News