A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यमुना एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, अंदर बैठे 5 लोग जिंदा जले

यमुना एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टक्कर के बाद कार में लगी आग, अंदर बैठे 5 लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां उल्टी दिशा से आ रहा एक कंटेनर कार से टकरा गया।

<p>Yamuna Express way</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Yamuna Express way

उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां उल्टी दिशा से आ रहा एक कंटेनर कार से टकरा गया। इस हादसे के तुरंत बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कार के अंदर बैठे 5 लोग बाहर निकल ही नहीं सके और कार के भीतर ही उनकी मौत हो गई। मृतक लखनऊ के बताए जा रहे हैं। वे नोएडा या दिल्ली की ओर जा रहे थे। 

एत्मादपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि ट्रक कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी और उसके चालक ने अचानक उसे गलत दिशा में मोड़ दिया, तभी तेज गति से आगरा से लखनऊ जा रही एक कार, ट्रक कंटेनर के डीजल टैंक से टकरा गई और उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि कार में सेंट्रल लॉक लगा होने के कारण उसमें सवार सभी यात्री वाहन के अंदर फंस गए और आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। 

सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर बने एक बूथ के एक कर्मचारी ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और दमकल के वाहनों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह जल चुके थे। उन्होंने बताया कि ट्रक कंटेनर चालक घटनास्थल से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

आगरा में हुए इस सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Latest Uttar Pradesh News