A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश CBI सुलझाएगी महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री? 6 अफसरों वाली स्पेशल क्राइम यूनिट ने शुरू की जांच

CBI सुलझाएगी महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री? 6 अफसरों वाली स्पेशल क्राइम यूनिट ने शुरू की जांच

सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की 20 सदस्यों की टीम आज प्रयागराज रवाना होगी इसमें CFSL एक्सपर्ट भी होंगे।

<p>CBI सुलझाएगी महंत...- India TV Hindi Image Source : PTI CBI सुलझाएगी महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री? 6 अफसरों वाली स्पेशल क्राइम यूनिट ने शुरू की जांच

प्रयागराज: सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की 20 सदस्यों की टीम आज प्रयागराज रवाना होगी इसमें CFSL एक्सपर्ट भी होंगे। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर विप्लव चौधरी की अगुवाई में ये जांच होगी। बता दें कि यूपी सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके बाद जांच का जिम्मा CBI ने अपने हाथ में ले लिया है। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

सीबीआई की टीम प्रयागराज जाकर उत्तर प्रदेश पुलिस से महंत की संदिग्ध मौत मामले से जुड़े तमाम सरकारी दस्तावेज जिसमें एफआईआर की कॉपी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रारंभिक जांच की कॉपी, तमाम चश्मदीदों के बयान महंत का कथित सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेगी। इस मामले में जो भी लोग आरोपी बनाए गए हैं उन्हें सीबीआई अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी करेगी।

महंत मौत मिस्ट्री में CBI जांच

  • 6 अफसरों वाली स्पेशल क्राइम यूनिट ने शुरू की जांच, प्रयागराज जाकर FIR, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लेगी CBI
  • नरेंद्र गिरि का कथित सुसाइड नोट कब्जे में लेगी CBI, चश्मदीदों के बयान को फिर से रिकॉर्ड करेगी
  • आरोपियों को हिरासत में लेकर नए सिरे से पूछताछ, महंत के कमरे से मिले सबूतों की फॉरेंसिक जांच होगी
  • महंत के कमरे में सबसे पहले जाने वाले 3 सेवादारों से भी पूछताछ, CBI घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराएगी
  • महंत से जुड़े तमाम लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे

आपको बता दें कि इस मामले में सीबीआई उच्च स्तरीय जांच को अपनी तफ्तीश में शामिल कर मामले से जुड़े सारे सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए सीबीआई की सीएफएसएल लैब और अन्य दूसरी बड़ी लैब में भी भेजेगी। इस मामले में सीबीआई महंत के कमरे में सबसे पहले दाखिल होने वाले उनके तीन सेवादारों से भी पूछताछ करेगी

घटनास्थल का फिर से पूरा मौका मुआयना किया जाएगा, फॉरेंसिक टीम के साथउसकी बाकायदा वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके अलावा महंत के कमरे की बारीकी से जांच की जाएगी और महंत से जुड़े तमाम लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

Latest Uttar Pradesh News