A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा में कोरोना के 133 नए मामले, अब तक 5203 संक्रमित

नोएडा में कोरोना के 133 नए मामले, अब तक 5203 संक्रमित

नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिले में आज 83 नये संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

Coronavirus cases in noida ghaziabad till 31 july । नोएडा में कोरोना के 133 नए मामले, अब तक 5203 संक- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) नोएडा में कोरोना के 133 नए मामले, अब तक 5203 संक्रमित

नोएडा. गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना के 133 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिले में संक्रमण के अब तक कुल 5203 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 42 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं और जिले में अब तक कुल 4365 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। 796 मरीजों का इलाज जिले के अलग अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

वहीं नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिले में आज 83 नये संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक कुल 4114 मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। 769 मरीजों का गाजियाबाद जिले के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। हालांकि गाजियाबाद जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमण से 64 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं अब तक संक्रमण के कुल 4937 मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में 1,195 नए मामले सामने आए

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,195 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.35 लाख से अधिक हो गई हैं जबकि इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,963 हो गई हैं। सोमवार को प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या गिरकर 613 हो गई थी जो दो महीनों में सबसे कम मामले थे। 

मंगलवार से मामलों की संख्या एक हजार से अधिक मामले सामने आए है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 27 और लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 10,705 लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मृतकों की संख्या 3,936 थी। बुलेटिन के अनुसार मृतकों की संख्या अब बढ़कर 3,963 और मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,598 हो गई हैं। 

With input from IANS/Bhasha

Latest Uttar Pradesh News