A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इस साल पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

नोएडा में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इस साल पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को इस साल कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 97 मामले सामने आए वहीं बीमारी से ठीक हुए 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

<p>coronavirus cases in noida latest updates</p>- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) coronavirus cases in noida latest updates

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को इस साल कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 97 मामले सामने आए वहीं बीमारी से ठीक हुए 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 97 मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं।

दोहरे ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 544 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के कुल 26,481 मामले सामने आए जिनमें से 25,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 91 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने और साफ-सफाई का ध्यान रखने तथा जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की अपील की।

Latest Uttar Pradesh News