A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Noida में मिले 53 नए कोरोना मरीज, कुल मामले 2200 के पार

Noida में मिले 53 नए कोरोना मरीज, कुल मामले 2200 के पार

पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना वायरस के 53 नए मरीज सामने आए है और 211 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

<p>Noida में मिले 53 नए...- India TV Hindi Image Source : AP Noida में मिले 53 नए कोरोना मरीज, कुल मामले 2200 के पार

नोएडा. राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना वायरस के 53 नए मरीज सामने आए है और 211 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। नए मरीजों के सामने आने के बाद से नोएडा में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 2208 हो गई है। कुल मामलों में से 1430 मरीज अबतक ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 756 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

जिले में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 313 हुई

जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 280 से बढ़कर 313 हो गई है। इसमें कैटेगरी एक में 257 तथा कैटेगरी दो में 56 निषिद्ध क्षेत्र हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए, जिन जगहों पर मरीज मिले हैं उन्हें निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 280 निषिद्ध क्षेत्र थे जिन्हें बढ़ाकर 313 कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र प्रथम कैटेगरी में 257 क्षेत्र हैं, जबकि निषिद्ध क्षेत्र द्वितीय कैटेगरी में 56 क्षेत्र हैं। उन्होंने बताया कि इन जगहों को सील करके वहां पर जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र वन श्रेणी में वह क्षेत्र आता है जहां पर एक मरीज मिला है। जबकि द्वितीय श्रेणी में एक से ज्यादा मरीज मिलने वाले क्षेत्र को रखा गया है।

With inputs from Bhasha

Latest Uttar Pradesh News