A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन नए केस, 37 पहुंची कुल मामलों की संख्या, 11 लोग हुए स्वस्थ

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन नए केस, 37 पहुंची कुल मामलों की संख्या, 11 लोग हुए स्वस्थ

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के और दो मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अभी तक कुल 37 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 मामलों की पुष्टि- India TV Hindi Image Source : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 मामलों की पुष्टि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3 और मामलों की पुष्टि हुई है। इन तीन मामलों में से दो गौतम बुद्ध नगर और एक शामली का केस है। मंगलवार को कोरोना वायरस के इन तीन मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 37 हो गई। हालांकि, इनमें से 11 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकियों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

कुल संक्रमण के 37 मामलों में आगरा के 8, गाजियाबाद के 3, नोएडा के 11, लखनऊ के 8, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, पीलीभीत, जौनपुर और शामली का एक-एक मामला शामिल है। वहीं, प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ठीक हुए लोगों में से सात आगरा के, दो गाजियाबाद के और एक-एक लखनऊ एवं नोएडा के हैं। शेष लोगों की स्थिति स्थिर है।

 

अस्पतालों में किए गए इंतजामों की चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि इस समय 2,800 आइसोलेशन बेड हैं, जिन्हें जल्द ही बढ़ाकर 11 हजार से अधिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम समय पर निजी अस्पतालों की मदद ले सकते हैं। प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच फिलहाल छह जगहों पर हो रही है। केजीएमयू, बीएचयू, एसजीपीजीआई, मेरठ मेडिकल कॉलेज, कमांड लखनऊ में जांच चल रही है। गोरखपुर और सैफई में जल्द ही जांच केंद्र शुरू हो जायेगा।

बता दें कि सोमवार तक राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 थी। सोमवार को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से बताया गया था कि 23 मार्च की शाम 6 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल 33 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जबकि 131 लोगों की रिपोर्ट आनी उस वक्त कर बाकि थी। वहीं, राज्य में कुल 1487 लोगों के टेस्ट हुए थे।

Latest Uttar Pradesh News