A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस, सामने आए 5643 नए मरीज

यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस, सामने आए 5643 नए मरीज

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 52, 309 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus cases in uttar pradesh latest update । यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस, सामने आए - India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) यूपी में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस, सामने आए 5643 नए मरीज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,463 नए मरीज मिले हैं, जबकि 76 और मरीजों की मौत के साथ गुरुवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,463 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 1,52,893 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में इंटर स्टेट परिवहन सेवा बहाल, इन नियमों का करना होगा पालन

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 52, 309 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले मरीजों का प्रतिशत 73.19 है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है। उन्होंने ये भी बताया कि अब प्रदेश में कुल 50,80,205 टेस्ट कर लिए गए हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा टेस्ट उत्तर प्रदेश में ही हुए हैं।

पढ़ें- Delhi Riots पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग, अब BJP ने बनाया ये प्लान

सीएम योगी ने गोंडा में किया कोविड अस्पताल का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोंडा में 300 बेड के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यूपी में संक्रमित होने की दर और मृत्यु दर अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम है। उन्होंने बताया कि यूपी में मृत्यु दर महज 1.5 फीसदी है जबकि कोरोना संक्रमण के प्रसार की दर 4.3 फीसदी है। आपको बता दें कि गोंडा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में भी एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया था।

पढ़ें- लद्दाख को हिमाचल से नए रणनीतिक रास्ते के जरिए जोड़ने का काम तेज, सेना के लिए ये सड़क होगी बेहद महत्वपूर्ण

उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 से लेकर 2012 तक प्रदेश में केवल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बने ​थे और 2016 से 2020 के बीच में हम लोग वर्तमान में 30 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दो नए एम्स बन रहे हैं। आज हम 1,40,000 टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश आज सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य है।

Latest Uttar Pradesh News