A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus: यूपी में रिकवरी रेट करीब 59%, 4462 लोग हुए ठीक, 204 की मौत

Coronavirus: यूपी में रिकवरी रेट करीब 59%, 4462 लोग हुए ठीक, 204 की मौत

उन्होने कहा कि कल 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए, हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है।

Coronavirus: UP has a recovery rate of around 59%, 4462 people recover, 204 deaths, they said that 8- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus: यूपी में रिकवरी रेट करीब 59%, 4462 लोग हुए ठीक, 204 की मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में अबतक कुल 4462 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट लगभग 59 % चल रहा है। कोरोना वायरस से अब तक प्रदेश में 204 लोगों की मौत हुई है।

उन्होने कहा कि कल 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए, हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है। कल टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए, 5 सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए, 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि हर पंचायत में अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा है जिसके पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे 1 हजार रुपये की सहायता तत्काल दी जाएगी जब तक उसका राशन कार्ड नहीं बन जाए।"

Latest Uttar Pradesh News