A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में Coronavirus के मामले 4,000 के पार; नोएडा में भी संक्रमितों की संख्या 4,251 पहुंची

गाजियाबाद में Coronavirus के मामले 4,000 के पार; नोएडा में भी संक्रमितों की संख्या 4,251 पहुंची

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4,048 तक पहुंच गई। इसके साथ यह उत्तर प्रदेश का तीसरा जिला बन गया जहां 4,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

COVID-19: Ghaziabad crosses 4,000-mark, Noida''s tally soars to 4,251- India TV Hindi Image Source : PTI COVID-19: Ghaziabad crosses 4,000-mark, Noida''s tally soars to 4,251

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4,048 तक पहुंच गई। इसके साथ यह उत्तर प्रदेश का तीसरा जिला बन गया जहां 4,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की जान चली गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या 40 हो गई, जबकि 107 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,251 हो गई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद केवल राज्य की राजधानी लखनऊ (4,291) और गौतम बुद्ध नगर (4,251) से पीछे है। आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में इलाजरत मरीजों की संख्या 1,306 हो गई है, जबकि गौतम बुद्ध नगर में 1,011 रोगी उपचाराधीन हैं। गाजियाबाद में 96 कोविड​​-19 रोगियों को छुट्टी दे दी गई।

जिले में अब तक 2,679 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। जिले में अब तक संक्रमण के कारण 63 मौतें हुई हैं। यहां मरीजों के ठीक होने की दर 66.18 प्रतिशत है।

गौतम बुद्ध नगर में, 24 घंटे की अवधि के दौरान 68 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,200 हो गई, जो उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे अधिक है। जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 75.21 प्रतिशत है। 

Latest Uttar Pradesh News