A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये, संक्रमण से मुक्त हुए 31 जिले

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आये, संक्रमण से मुक्त हुए 31 जिले

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 214 उपचाराधीन मामले हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,17,546 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 7,40,38,991 नमूनों की जांच की गयी है।

COVID-19: UP records 16 new cases, zero fatality- India TV Hindi Image Source : AP यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,494 हो गयी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,494 हो गयी जबकि वायरस से संक्रमित किसी रोगी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 22,863 पर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 16 नये रोगियों में से तीन लखनऊ से, दो-दो रोगी प्रयागराज, जालौन, कानपुर नगर से जबकि एक-एक रोगी गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, जौनपुर,मिर्जापुर, उन्नाव, हरदोई से हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,86,417 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 214 उपचाराधीन मामले हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,17,546 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 7,40,38,991 नमूनों की जांच की गयी है। वहीं, 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 11 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। 

वर्तमान में प्रदेश में वायरस के कुल 214 उपचाराधीन मामले हैं। वहीं, अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सिद्धार्थ नगर और सोनभद्र जिले में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

बुधवार को टीम-09 के साथ कोविड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। कोविड टीके की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की प्रक्रिया पर संतोष जताया।

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News