A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अब फैजाबाद बनेगा अयोध्या, सीएम योगी बोले- 'ये हमारी आन, बान और शान का प्रतीक'

अब फैजाबाद बनेगा अयोध्या, सीएम योगी बोले- 'ये हमारी आन, बान और शान का प्रतीक'

‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है।’’

Yodgi Adityanath, Ayodhya Deepotsav- India TV Hindi Image Source : PTI Faizabad district to be renamed as Ayodhya, its a symbol of our 'aan, baan aur shaan': Yogi adityanath

अयोध्या (उप्र): इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब से अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित इस तीर्थनगरी में कहा, ‘‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है।’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है। आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर आयोजित ‘दीपोत्सव’ में ये बातें कहीं। 

उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के नाम पर एक नया हवाई अड्डा और भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की। इस अवसर पर भीड़ में शामिल कुछ लोगों को ‘मंदिर का निर्माण कराओ’ के नारे लगाते सुना गया।  आदित्यनाथ ने ‘कथा पार्क’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दीपोत्सव नई परंपरा शुरू करता है।’’ 

कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सुक भी शामिल हुईं।  इस अवसर पर ‘राम की पैड़ी’ के पुन: विकास और सौंदर्यीकरण और सरयु नदी में मलजल प्रवाहित करने पर रोक लगाने समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। 

Latest Uttar Pradesh News