A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश रक्षा बंधन पर यूपी में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएंगी रोडवेज बसें

रक्षा बंधन पर यूपी में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएंगी रोडवेज बसें

रक्षा बंधन पर यूपी सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है।

रक्षा बंधन पर यूपी में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएंगी रोडवेज बसें- India TV Hindi Image Source : UP ROADWAYS रक्षा बंधन पर यूपी में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएंगी रोडवेज बसें

लखनऊ: रक्षा बंधन पर यूपी सरकार ने महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है। रोडवेज की बसें 2 तारीख रात 12 बजे से तीन तारीख रात 12 बजे (24 घंटे) महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएंगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक रविवार को प्रदेशभर में मिठाई की दुकानें त्योहार के मद्देनजर खुल सकती हैं। 

नोएडा में रविवार को राखी और मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए ने रविवार के दिन जिले में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर मिठाई एवं राखी की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसके मद्देनजर रविवार को लॉकडाउन के दौरान मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी नागरिक मिठाइयां और राखी खरीदते समय मास्क और भौतिक दूरी का पालन अवश्य करें, ताकि सभी लोग वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें। 

Latest Uttar Pradesh News