A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश लखनऊ में फिलहाल बंद रहेंगे ये बाजार, ये है प्रशासन द्वारा जारी की गई पूरी लिस्ट

लखनऊ में फिलहाल बंद रहेंगे ये बाजार, ये है प्रशासन द्वारा जारी की गई पूरी लिस्ट

देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।

Lucknow- India TV Hindi Image Source : AP Lucknow

देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन 4.0 लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन 4 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। इसमें कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की व्यापारिक गतिरिवि​धि पर रोक लगाई गई है। इसी बीच लखनऊ प्रशासन ने शहर के कंटेमेंट जोन में मौजूद उन बाजारों की लिस्ट जारी कर दी है जो फिलहाल 31 मई तक बंद रहेंगे। लखनऊ प्रशासन के अनुसार लॉकडाउन 4 में किन बाजारों को खोला जाना है उसके लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। इसके अनुसार शहर में करीब डेढ दर्जन बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ये सभी बाजार कंटेनमेंट जोन में स्थित हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार जिन बाजारों को बंद रखा जाना है उसमें अमीनाबाद और उसके आस पास का इलाका शामिल है। इसके अलावा लाटूश रोड की दुकान, नजीराबाद मार्केट, बीएन रोड की दुकानें, कैंट रोड मैं बर्लिंगटन चौराहा से कैसरबाग चौराहे की दुकानें शामिल हैं। इसके अलावा कैसरबाग से बस स्टेशन तक की दुकानें, मौलवीगंज से रकाबगंज तक की दुकान, हीवेट रोड, लालबाग और उसके आसपास का मार्किट, विक्टोरिया स्ट्रीट, कैंट बाज़ार और सदर और निशातगंज बाज़ार का कुछ हिस्सा नहीं खुलेगा।

Image Source : UP GovernmentLucknow

लखनऊ में कहां रहेगी पाबंदी और कहां मिली छूट?

  • रेस्तरां के सभी कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी
  • सिनेमा हॉल, माल और होटल बंद रहेंगे
  • पार्क और स्टेडियम सुबह सात से दस बजे तक टहलने के लिए खुलेंगे
  • कंटेनमेंट और बफर जोन के अलावा बाज़ार खुलेंगे, खुलने के पहले सफाई करनी होगी
  • 21 से जो बाज़ार खुलेंगे वो अल्टरनेट डे पर सड़क के बाएं और दाहिनी तरफ के एक एक दिन खुलेंगे
  • प्रिंटिंग प्रेस ड्राई क्लीनिंग की दुकान खुलेंगी
  • सैलून सिर्फ हेयर कटिंग के लिए खुलेंगे, सिर्फ एक ग्राहक जा पाएगा
  • हेयर कटिंग करने वाला व्यक्ति फ़ेस कवर, फेस मास्क,शू कवर, दस्तानों के साथ फेस शील्ड लगाएगा
  • दस्ताने हर बार बदलने होंगे और ग्राहकों का पता मोबाइल नम्बर लिखना होगा
  • खाना बनाने, होम डिलीवरी के पैकेट बनाने और डिलीवरी करने वाले मास्क, हेड कवर, शू कवर और दस्ताने पहनेंगे
  • पुराना बचा खाने का कोई सामान इस्तेमाल नहीं होगा।

Latest Uttar Pradesh News