A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 650 किलो गांजा समेत 2 वाहन किए बरामद

गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 650 किलो गांजा समेत 2 वाहन किए बरामद

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कविनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

गाजियाबाद। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कविनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कविनगर थाना पुलिस ने सोमवार (5 अक्टूबर) को एनसीआर में तस्करी के लिए ओड़िशा से लाया जा रहा करीब 01 करोड़ रुपए कीमत का करीब 650 किलो गांजा व घटना में इस्तेमाल किया जा रहा एक कैंटर (OD02AK4199) व फर्जी नंबर प्लेट लगी कार (SX4DL2973) को भी बरामद किया है। घटना में पुलिस ने कैंटर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

थाना कविनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महरौली क्षेत्र से एक कैंटर ड्राइवर को कैंटर के साथ, जिसमें केले व हरी सब्जियों के नीचे 25 बोरियों मे छुपाकर लाया जा रहा कुल 650 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर ड्राइवर ने बताया कि बरामदा अवैध गांजा ओड़िशा राज्य के खोरापुर से मनोहर व भास्कर निवासी गण गाजियाबाद द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने के लिए मंगवाया था, जो अपनी कार मेरे साथ आ रहे थे। बरामद 650 किलो अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 01 करोड़ रुपए है।
 
घटना में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त कैंटर चालक दशरथी खुरा मंखुरा पुत्र केशव खुरा निवासी सीसीवीएफ फार्म विजु कालोनी थाना सुनागढ़ा जिला खोरापूठ ओड़िशा के रूप में हुई है। पुलिस मनोहर और भास्कर फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News