A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP: सीतापुर में ट्रिपल मर्डर, कारोबारी, पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

UP: सीतापुर में ट्रिपल मर्डर, कारोबारी, पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

सीतापुर का है। जहां पर मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने कारोबारी, पत्नी और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

murder- India TV Hindi murder

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में योगी सरकार का कानून राज को लेकर किए गए तमाम दावें झूठे दिखते नजर आ रहे है। अपराधी बेखौफ होकर रोजाना किसी न किसी की हत्या कर रहे है। ताजा मामला सीतापुर का है। जहां पर मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने कारोबारी, पत्नी और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। (किसान आंदोलन: कांग्रेस का आज MP बंद का ऐलान, राहुल जाएंगे मंदसौर )

बताया जा रहा है कि 60 साल के कारोबारी सुनील जायसवाल अपनी दुकान से रुपयों भरा बैग लेकर घर लौटे थे। उसके कुछ समय बाद किसी ने घर की घंटी बजाई। उनके बेटे ऋतिक ने जैसे ही दरवाजा खोला बाहर खड़े दो अज्ञात हमलावरों ने तीनों लोगों को गोली मार दी। सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि जब यह घटना हुई उस समय दो पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। उनसे मदद मांगी गई लेकिन उन्होंने यह कहकर सहायता करने से इनकार कर दिया, यह घटना उनके इलाके में नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटों के भीतर हमलावर नही पकड़ए गए तो शहर में बंद का ऐलान किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह प्रतीत हो रहा है कि दोनो पेशेवर अपराधी थे। दोनों नकाबपोश थे। अभी तक घटना के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया है।

Latest Uttar Pradesh News