A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 20 मौत, कुल मृतकों की संख्या 321 हुई

यूपी में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 20 मौत, कुल मृतकों की संख्या 321 हुई

प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है। जिन लोगों को अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें फोन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 71, 736 लोगों को फोन किया जा चुका है।  

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की वजह से बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 20 मौत हुईं और मृतकों का आंकडा बढकर 321 पहुंच गया, जबकि संक्रमण के 275 और मामले आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,610 हो गयी है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में 321 मौत हो चुकी हैं। संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 4318 है जबकि 6971 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलावर को 13, 264 नमूनों की जांच की गयी जो अब तक का सबसे बडा आंकड़ा है। अब प्रदेश में अब तक 4,04, 637 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने बताया कि अस्पतालों में पृथक वार्ड में 5375 लोग रखे गये है जबकि अस्पतालों में ही पृथक-वास में 7440 लोग हैं। उनके नमूने लेकर जांच की जा रही है। बाहर से आने वालों तथा अति जोखिम (हाई रिस्क) वाली आबादी की जांच करायी जा रही है ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।

उन्होंने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से मंगलवार को पांच-पांच नमूनों के 1082 पूल लगाये गये, जिनमें से 124 पूल संक्रमित निकले। दस-दस नमूनों के 88 पूल लगाये गये, जिनमें से 11 पूल संक्रमित आये । प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है। जिन लोगों को अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें फोन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 71, 736 लोगों को फोन किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव, घर-घर घूमकर 14,72,520 प्रवासी कामगारों और श्रमिकों का सर्वेक्षण किया और उनका हालचाल जाना। इनमें 1400 से अधिक प्रवासी कामगार कोरोना संक्रमण के किसी ना किसी लक्षण वाले मिले, जिनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है। कुल 722 लोगों के जांच परिणाम आये हैं, जिनमें से 146 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं यानी ये आंकड़ा 20 फीसदी से अधिक है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 30 लाख से अधिक प्रवासी कामगार लौट चुके हैं। अब तक उनमें से 98, 078 की जांच की गयी है। कुल 3185 प्रवासी श्रमिक एवं कामगार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि आश्वस्त करने वाली बात यह है कि प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों ने घर पर अपने पृथकवास का बहुत दृढ़ता से पालन किया । उन्होंने अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाया इसीलिए जिन गांवों में प्रवासी कामगार आये हैं, वहां संक्रमण कोई विशेष नहीं फैला।

प्रसाद ने अनुरोध किया कि जो लोग विमान से या फिर सामान्य ट्रेनों से आ रहे हैं और जो घर पर पृथकवास में जा रहे हैं, वे बाहर ना निकलें और अपने सामाजिक दायित्व का पालन करें। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो यह महामारी कानून के तहत दंडनीय अपराध है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पाट और गैर हॉटस्पाट क्षेत्र मिलाकर कुल 16,367 क्षेत्रों का सर्विलांस किया गया, जिनमें से 4996 हॉटस्पाट क्षेत्र हैं। कुल 87,04,395 घरों में रहने वाले 4, 43,27,719 लोगों का सर्वेक्षण किया गया। प्रसाद ने कहा कि अब लॉकडाउन खुल गया है लेकिन हम सबको इस बात का ध्यान रखना है कि वायरस का संक्रमण अभी टला नहीं है, संक्रमण मौजूद है और हम सतर्क रहकर ही इससे अपना बचाव कर सकते हैं ।

Latest Uttar Pradesh News