A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश बिना अनुमति घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया गया, नौ हिरासत में

बिना अनुमति घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया गया, नौ हिरासत में

सहायक पुलिस आयुक्त विशाल पांडे ने बताया कि मंगलवार सुबह को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि दादरी बाईपास के पास दर्जनों की संख्या में लोगों ने बिना अनुमति घोड़ों की रेस का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी हुई।

horse race on highway video goes viral । बिना अनुमति घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया गया, नौ हिरासत में- India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB अनुमति घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया गया, नौ हिरासत में

नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र के दादरी बाईपास के निकट मंगलवार की सुबह बिना अनुमति के दर्जनों लोगों ने घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस बाबत नौ लोगों को हिरासत में लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विशाल पांडे ने बताया कि मंगलवार सुबह को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि दादरी बाईपास के पास दर्जनों की संख्या में लोगों ने बिना अनुमति घोड़ों की रेस का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी हुई।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया गया कि कुछ लोगों ने अवैध रूप से बिना अनुमति के दादरी बाईपास के पास घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया है। अधिकारी ने बताया कि इस बाबत बबन, कासिम, अरशद, साजिद, फुरकान, शाहरुख, आस मोहम्मद, हसन और यासीन को हिरासत में लिया गया है और इनके कब्जे से दो थ्री व्हीलर, एक इको गाड़ी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ धारा 188/ 269 /270 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News