A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश उत्‍तर प्रदेश: कानपुर के पास पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303) के 12 डिब्‍बे पटरी से उतरे, कपलिंग टूटने के कारण हुआ हादसा

उत्‍तर प्रदेश: कानपुर के पास पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303) के 12 डिब्‍बे पटरी से उतरे, कपलिंग टूटने के कारण हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के निकट कल रात बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

<p>Train Accident </p>- India TV Hindi Train Accident 

उत्‍तर प्रदेश के कानपुर के निकट कल रात बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा से दिल्‍ली आ रही  पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303) के 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रात करीब 1 बजे का है। जब ट्रेन कानपुर के निकट रूमा स्‍टेशन से गुजर रही थी, तभी ट्रेन के 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। जिसमें से 4 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार रेल लाइन पर कपलिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है। 

यात्रियों के मुताबिक रात करीब 1 बजे तेज धमाका हुआ। इस धमाके के साथ ट्रेन दो हिस्से में बंट गयी। तेज झटके के कारण रात के वक्त गहरी नींद में सो रहे लोगों में दहशत फैल गई। दुर्घटनाग्रस्‍त बोगियों में 10 यात्री बोगियां शामिल थीं, वहीं एक पैंट्री और एक जनरेटर वैन शामिल है। यात्री बोगियों में 5 एसी 3, 2 बोगी एसी 2 और 1 बोगी एसी फर्स्‍ट क्‍लास की बोगी शामिल है। रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9,बी1-बी5, ए1, ए2,एचए1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया। 

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद एनडीआरएफ की 45 सदस्‍यीय टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम तेजी से घायलों को बाहर निकालने का काम कर ही है। इसके साथ ही यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घायलों को कानपुर के अस्‍पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी देख रेख में बचाव कार्य चल रहा है। बयान में कहा गया है कि अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है साथ ही अनेक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। 

रेलवे ने दुर्घटना के बाद आवश्‍यक इमर्जेंसी नंबर भी जारी किए हैं। 

  • मिर्ज़ापुर  05442220095
  • इलाहाबाद(प्रयागराज). 0532 1072
  • फतेहपुर 05180-1072, 05280222025, रेलवे 222436
  • कानपुर- 0512-1072, 05122323015, 2323016, 2323018
  • टूंडला-  05612220337, 220338
  • इटावा-   05688266382, 05688266383
  • अलीगढ़-   05712403458

यात्रियों को स्‍पेशल ट्रेन से भेजा गया नई दिल्‍ली

दुर्घटना के बाद मुस्‍तैदी दिखाते हुए रेलवे ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित गंतव्‍य तक पहुंचाने की कोशिश की। दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रेन के यात्रियों को 4 बसों के माध्‍यम से रूमा से कानुपर लाया गया। यहां से उन्‍हें स्‍पेशल ट्रेन के माध्‍यम से दिल्‍ली भेजने की व्‍यवस्‍था की गई है। यात्रियों को कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उन्हें सुबह 5.45 बजे विशेष रेलगाड़ी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया। 

Latest Uttar Pradesh News