A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर में औद्योगिक इकाइयां 10 से 13 जुलाई के दौरान खुली रहेंगी

गौतम बुद्ध नगर में औद्योगिक इकाइयां 10 से 13 जुलाई के दौरान खुली रहेंगी

गौतम बुद्ध नगर में डीएम के आदेश के अनुसार औद्योगिक इकाइयां 10 से 13 जुलाई के दौरान खुली रहेंगी। लेकिन वह सभी सुझाए गए एहतियाती उपाय करेंगे।

Industrial units in Gautam Buddha Nagar will be open from 10 to 13 July- India TV Hindi Image Source : PTI Industrial units in Gautam Buddha Nagar will be open from 10 to 13 July

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में डीएम के आदेश के अनुसार औद्योगिक इकाइयां 10 से 13 जुलाई के दौरान खुली रहेंगी। लेकिन वह सभी सुझाए गए एहतियाती उपाय करेंगे। तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसे में सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर 13 जुलाई यानि सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 27 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1347 नए मामले सामने आये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 27 और लोगों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 889 हो गई है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 1347 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में इस बीमारी से इलाज करा रहे लोगों की कुल संख्या 11024 है। इसके अलावा अब तक 21,787 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 11027 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में इस वक्त 4011 लोग रखे गए हैं, जिनके सैम्पल लेकर उनकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को 38006 नमूनों की जांच की गई। 

Latest Uttar Pradesh News