A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश आजम खान के उर्दू गेट पर चला बुलडोजर, सार्वजनिक रोड पर जबरन कब्जे का आरोप

आजम खान के उर्दू गेट पर चला बुलडोजर, सार्वजनिक रोड पर जबरन कब्जे का आरोप

प्रशासन ने बताया कि उस समय गेट को बनाए जाने के लिए किसी तरह की इजाजत नहीं ली गई थी, गेट को विधायक निधी का दुरुपयोग करके इस गेट को बनवाया गया था।

Kanpur District administration demolishes Urdu Gate of Azam Khan's mohammad ali jauhar university- India TV Hindi Kanpur District administration demolishes Urdu Gate of Azam Khan's mohammad ali jauhar university

रामपुर। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के उर्दू गेट पर बुधवार को रामपुर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। आरोप है कि आजम खान ने अपनी सत्ता में रहने के दौरान सार्वजनिक रोड़ की सरकारी जमीन को कब्जे में लेने के लिए यह गेट बनवा दिया था और जमीन को विश्वविद्यालय के कब्जे में ले लिया था।

प्रशासन ने बताया कि उस समय गेट को बनाए जाने के लिए किसी तरह की इजाजत नहीं ली गई थी, गेट को विधायक निधी का दुरुपयोग करके इस गेट को बनवाया गया था। मामले की जांच के लिए गठित की गई समिति के आदेश के बाद इस गेट को गिराया गया है। जिला प्रशासन उन अधिकारियों की जांच भी कर रहा है जिन्होंने उस समय गेट बनाए जाने की मंजूरी दी थी। गेट बनाए जाने के लिए विधायक निधी से 40 लाख रुपए खर्च किए गए थे।

Latest Uttar Pradesh News