A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मैं देश को लूटने वालों को छोड़ने वाला नहीं हूं: गोंडा रैली में PM मोदी

मैं देश को लूटने वालों को छोड़ने वाला नहीं हूं: गोंडा रैली में PM मोदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। हाल के दिनों में प्रदेश की सियासत में काफी गर्मा-गर्मी हुई है। गोंडा में भी पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार के साथ-साथ बीएसपी पर भी जमकर हमला...

Narendra Modi | AP Photo- India TV Hindi Narendra Modi | AP Photo

गोंडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। हाल के दिनों में प्रदेश की सियासत में काफी गर्मा-गर्मी हुई है। गोंडा में भी पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार के साथ-साथ बीएसपी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में होनेवाली नकल पर भी अपनी बात जनता तक पहुंचाई और किसान बीमा योजना पर भी। 

आइए, जानते हैं पीएम मोदी ने गोंडा में अपनी चुनावी रैली में क्या-क्या कहा:

  • यूपी में जमीन-घर कब्जा होने पर थानों में सुनवाई नहीं होती, यूपी में थाना समाजवादी पार्टी की दादागिरी के लिए है: पीएम मोदी
  • वाजपेयी जी ने 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान' का नारा दिया था, हम उसी नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं: पीएम मोदी
  • यहां के मुख्यमंत्री का चेहरा देख कर पता चल जाता है कि चार चरणों के चुनाव में क्या हुआ है: पीएम नरेंद्र मोदी
  • इनको अंदाज नहीं था फौज का इशू क्या है, जाते-जाते देश के फौजियों का मजाक उड़ा दिया, इससे बड़ा फौजी का कोई अपमान नहीं हो सकता: वन रैंक वन पेंशन पर पीएम मोदी
  • यूपी में सरकार बनने पर छोटे किसानों का कर्ज माफ होगा: पीएम मोदी
  • अखिलेश जी को किसानों पर कैसा गुस्सा है जो उत्तर प्रदेश में 14 प्रतिशत से ज्यादा बीमा नहीं दिया गया है: पीएम मोदी
  • बीजेपी शासित राज्यों में 50 प्रतिशत किसानों का बीमा हुआ: पीएम मोदी
  • हम ऐसी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाए हैं, जिसमें किसान अगर बुआई नहीं कर पाया तो भी उसे पैसा मिलेगाः पीएम मोदी
  • मैं गन्ना किसानों के लिए एक टास्क फोर्स बनाकर, उसे तौलने का आधुनिक विकल्प बनाऊंगा, जिससे धोखेबाजी न होः पीएम मोदी
  • बीमा की जरूरत गन्ना किसानों को नहीं होती है, लेकिन अखिलेश सरकार ने गन्ना किसानों को बीमा के लिए मजबूर कियाः, मैंने अखिलेश को मना किया लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी: पीएम मोदी
  • समाजवादी पार्टी के समाजवाद में किसान कहीं नजर नहीं आता है: पीएम मोदी
  • मायावती और मुलायम जी ने पब्लिक में कह दिया था कि करना है तो करो पर कुछ समय तो दो, मौका तो दो: रैली में नोटबंदी पर पीएम मोदी
  • दिल्ली में एयर कंडिशन कमरों में बैठ करके राजनीति पर चर्चा करने वालों को अंदाजा नहीं होगा ये कैसी आंधी चल रही है: नरेंद्र मोदी
  • हमारे देश में अनाप-शनाप बयानबाजी करनेवालों की कमी नहीं है। हर दिन नया झूठ बोलने में माहिर लोगों की कमी नहीं: पीएम नरेंद्र मोदी
  • यूपी में बीजेपी की आंधी चल रही है, दिल्ली में बैठे विश्लेषकों को इसका अंदाजा नहीं है: पीएम मोदी​
  • अखिलेश का तो कुनबा काफी बढ़ चुका है, आप ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ने चले जाते हैं लेकिन गोंडा के बच्चों का क्या होगा: पीएम नरेंद्र मोदी
  • मुझे डर लग रहा था कि कहीं मेरे बोलने से समाजवादी पार्टी के बेईमानी के इस कारोबार को दूसरे लोग न सीख लें: पीएम नरेंद्र मोदी
  • गोंडा में परीक्षा में नकल के लिए परीक्षा केंद्र लगाने के लिए बोली लगाई जाती है, चोरी के लिए टेंडर दिए जाते हैं: नरेंद्र मोदी​
  • गोंडा में परीक्षा केंद्रों पर नकल पर पीएम मोदी ने अखिलेश पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ इस अपराध को अखिलेश ने नहीं रोका।
  • इस समर्थन से हमें नशा नहीं होता, बल्कि प्रेरणा मिलती हैः पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया।
  • ओडिशा में अभी चुनाव हुआ, बीजेपी को इतना जनसमर्थन दिया कि देश के बाकी दल चौंक गए, पिछले तीन महीनों में जहां भी चुनाव हुए, हम जीते लेकिन अब भारी जनसमर्थन से हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है: पीएम मोदी
  • हमारे देश के लोग चाहे वह पढ़े लिखे हो या ना हो, स्कूल का दरवाजा देखा हो या ना देखा, घर में कभी अखबार आया हो या ना आया हो लेकिन भगवान शिव की तरह हिंदुस्तान के लोगों में एक तीसरा नेत्र होता है और तीसरे नेत्र से वह देख लेते हैं कि कौन सही है और कौन गलत: पीएम मोदी​
  • ​मैं देश को लूटने वालों को छोड़ने वाला नहीं हूं, 70 साल की लूट को गरीबों को लौटाना चाहता हूं: पीएम मोदी
  • पिछले तीन महीनों में जहां भी चुनाव हुए, हम जीते लेकिन अब भारी जनसमर्थन से हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है: पीएम मोदी

Latest Uttar Pradesh News