A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने गेहूं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा- गड़बड़ी करने वाले जेल जाएंगे

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने गेहूं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा- गड़बड़ी करने वाले जेल जाएंगे

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र की सहकारी समितियों के गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की रियलिटी चेक करने पहुंच गए। जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से बातचीत भी की। 

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने गेहूं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने गेहूं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण

लखनऊ। लखनऊ में सहकारी समितियों के गेहूं क्रय केंद्र में किसी भी तरह ही का कोई भ्रष्टाचार ना हो साथ ही किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए खुद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कमान संभाल ली है। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र की सहकारी समितियों के गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की रियलिटी चेक करने पहुंच गए। जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से बातचीत भी की। साथ ही डीएम आनंद प्रकाश ने मोहनलालगंज, गोसाईं गंज क्षेत्र के गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। 

Image Source : INDIA TVलखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने गेहूं खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा-  गड़बड़ी करने वाले जेल जाएंगे

गेहूं खरीद में जीरो टॉलरेंस रहेगी- डीएम

गेहूं खरीद की रियेलिटी चेक करने अचानक पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश भी दिए। सही तौल, गेहूं खरीद के किसानों को त्वरित भुगतान, खरीद केंद्रों पर रिकॉर्ड के समुचित रख-रखाव व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए डीएम ने मातहतों को सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गेहूं ने गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से बातचीत भी की। डीएम ने मोहनलालगंज, गोसाईं गंज क्षेत्र के गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वाले जेल जाएंगे। डीएम ने कहा कि गेहूं खरीद में जीरो टॉलरेंस रहेगी।

Latest Uttar Pradesh News